भारत में अपने सेल्फी स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Y2 को
लॉन्च करने के बाद Xiaomi ने इसी मार्केट में चार नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की जानकारी दी है। बता दें कि इन चारों प्रोडक्ट का कंपनी के लोकप्रिय स्मार्टफोन रेंज से कोई लेना देना नहीं है। कंपनी के ये प्रोडक्ट हैं- मी रोलरबॉल पेन, मी ट्रैवल यू शेप्ड पिलो, मी आई लव मी टी-शर्ट और मी बैंड 2 व मी बैंड एचआरएक्स के लिए चार्ज केबल। ये सभी प्रोडक्ट शाओमी इंडिया की वेबसाइट Mi.com पर शुक्रवार 15 जून की मध्यरात्रि से उपलब्ध होंगे। बता दें कि इन प्रोडक्ट की कीमत 129 रुपये से लेकर 999 रुपये के बीच है।
Mi Rollerball Pen एल्यूमिनियम बॉडी के साथ आता है और इसकी कीमत 179 रुपये है। ट्रैवल यू-शेप्ड पिलो को कॉटन और नेचुरल लेटेक्स से बनाया गया है। यह 999 रुपये में बिकेगा। आई लव मी टी-शर्ट को फैब्रिक ब्लैंड से बनाया गया है। यह ग्रे और बिज कलर में आएगा और इसकी कीमत होगी 399 रुपये। आखिर में Mi Band 2 और Mi Band HRX के लिए एक चार्ज केबल 129 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi ने हाल ही में चीन में लेटेस्ट मी रियरव्यू मिरर ड्राइविंग रिकॉर्डर लॉन्च किया था। यह वॉयस कंट्रोल क्षमता के साथ आता है। यह एक स्मार्ट रियरव्यू मिरर है जो ड्राइवर की पार्किंग के दौरान मदद करेगा। चीनी मार्केट में इस प्रोडक्ट की कीमत 399 चीनी युआन (करीब 4,200 रुपये) है।
दूसरी तरफ,
Xiaomi Redmi Y2 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो यह एआई पावर्ड 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे, फेस अनलॉक और 18:9 डिस्प्ले के साथ आता है। Redmi Y2 को डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह कंपनी की सेल्फी केंद्रित रेडमी वाई सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है। बीते साल Redmi Y सीरीज़ के Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite भारत में लॉन्च किए गए थे। Redmi Y2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।