कोरियन टेक दिग्गज एलजी (LG) की डिस्प्ले मेकर ने दुनिया की पहली 12 हाई रेजोल्यूशन स्ट्रेचेबल डिस्प्ले पेश की है। इस इनोवेशन का ऐलान LG डिस्प्ले ने किया था और यह फ्री-फॉर्म टेक्नोलॉजी प्रदान करती है। यह कोरिया के ट्रेड, इंडस्ट्री और एनर्जी मंत्रालय का 2020 से एलजी द्वारा आयोजित एक बड़े स्तर के आर एंड डी प्रोजेक्ट का नतीजा है। टेक्नोलॉजी के चलते डिस्प्ले को बिना किसी खराबी या क्रीज के एक्सटेंड, फोल्ड और ट्विस्ट किया जा सकता है। आइए एलजी की इस डिस्प्ले के बारे में जानते हैं।
नई एलजी हाई-रेज स्ट्रेचेबल डिस्प्ले के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नई
एलजी हाई-रेज स्ट्रेचेबल डिस्प्ले 20% स्ट्रेचेबिलिटी, 100पीपीआई रेजोल्यूशन और फुल-कलर RGB वाली पहली डिस्प्ले है। यह काफी फ्लेक्सिबल, ड्यूराबेल और मजबूत है। एलजी उम्मीद करती है कि प्रोडक्ट कमर्शियलाइजेशन के लिए बाजार में पसंद किया जाएगा।
डिस्प्ले पैनल कॉन्टेक्ट लेंस में उपयोग किए जाने वाले हाई क्वालिटी वाले सिलिकॉन सब्सट्रेट से तैयार किया गया है। डिस्प्ले में रबर जैसा लचीलापन है जो इसकी लंबाई को 14 इंच तक बढ़ा सकता है। नया एलजी स्ट्रेचेबल डिस्प्ले हाई लेवल के स्थायित्व के साथ एक माइक्रो-एलईडी लाइट सोर्स का इस्तेमाल करता है। यह अपने हाई रेजॉल्यूशन के साथ भी स्ट्रॉन्ग इफेक्ट्स का सामना कर सकता है।
LG स्ट्रेचेबल डिस्प्ले फ्लेक्सिबल में एस-फॉर्म स्प्रिंग वायर्ड सिस्टम दिया गया है। यह अपने फॉर्म में 10 हजार बार-बार होने वाले बदलावों का सामना कर सकता है, जिससे इसकी मजबूती का पता चलता है। एलजी डिस्प्ले ने 2020 से प्रोडक्ट तैयार करने के लिए दक्षिण कोरिया में इंडस्ट्रयल-एकेडमिक सेक्टर में 20 ऑग्रेनाइजेशन के साथ सहयोग किया है। स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को कर्व्ड सरफेस से आसानी से जोड़ा जा सकता है। यह कमर्शियल ऐप्लिकेशंस के लिए ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है।
उपलब्धता की बात करें तो फिलहाल यह साफ नहीं है कि स्ट्रेचेबल डिस्प्ले मार्केट में कब आएगी। स्मार्टफोन मार्केट छोड़ने से पहले LG इनोवेटिव सर्विस में सबसे आगे रहा है। नई स्ट्रेचेबल डिस्प्ले को सभी सेक्टर्स में काफी पसंद किया जाएगा।