OnePlus Buds Z को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के अगले ट्रू वायरलेस ईयरबड्स होंगे, जिन्हें भारत में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले अब वनप्लस बड्स ज़ेड के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए है, जहां रेंडर्स के जरिए ईयरबड्स के डिज़ाइन व चार्जिंग केस की झलक देखने को मिली है, वहीं स्पेसिफिकेशन के जरिए ईयरबड्स के इनबिल्ट ड्राइवर्स, ऑडियो टेक्नोलॉजी सपोर्ट और बैटरी लाइफ की जानकारी हासिल हुई है। इसके अलावा, वनप्लस बुलेट वायरलेस ज़ेड नेकबैंड ईयरफोन को लेकर जानकारी हासिल हुई है कि इसे स्पेशल बेस एडिशन मिलने वाला है। माना जा रहा है कियह भी वनप्लस बड्स ज़ेड के साथ लॉन्च किया जाएगा।
OnePlus Buds Z renders
OnePlus Buds Z के रेंडर्स को ऑक्सीज़न अपडेटर द्वारा साझा किए
APK से निकाले गए थे। वनप्लस बड्स ज़ेड रेगुलर वनप्लस बड्स की तरह नहीं है, यह सिलिकॉन ईयरटिप्स के साथ आते हैं, जो कि बेहतर फिट और प्रभावी नॉइस कैंसिलेशन प्रदान करते हैं।
रेंडर्स के जरिए सुझाव मिला है कि वनप्लस बड्स ज़ेड तीन कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकते हैं, वो हैं ब्लैक, ग्रे और व्हाइट।
OnePlus Buds Z specifications (expected)
टिप्सटर ईशान अग्रवाल की साझेदारी के साथ 91Mobiles की
रिपोर्ट में आगामी वनप्लस बड्स ज़ेड के कुछ स्पेसिफिकेशन साझा किए गए हैं। इनके मुताबिक यह ईयरबड्स वाटर व डस्ट रसिस्टेंस के लिए आईपी55 रेटेड होंगे। वनप्लस बड्स ज़ेड में 10mm ड्राइवर्स के साथ Dirac Audio Tuner और Dolby Atmos सपोर्ट दिया जा सकता है।
सिंगल चार्ज पर यह ईयरबड्स 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ इसमें अतिरिक्त 15 घंटे प्राप्त होंगे। इस केस के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। वहीं 10 मिनट के चार्ज पर आपको इन ईयरबड्स में 3 घंटे तक का प्लेटाइम प्राप्त होगा। इसके अलावा बताया गया है कि इसमें ब्लूटूथ 5.0 और डुअल माइक्रोफोन सपोर्ट भी दिया जा सकता है। प्रत्येक ईयरबड का भार 4.35 ग्राम है।
OnePlus Bullets Wireless Z Bass Edition specifications (expected)
ईशान अग्रवाल ने वनप्लस बड्स ज़ेड के साथ OnePlus Bullets Wireless Z Bass Edition नेकबैंड ईयरफोन के स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी है। जिसके मुताबिक इनमें 9.2mm ड्राइवर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा रेगुलर OnePlus Bullets Wireless Z की तुलना में स्पेशल एडिशन ईयरफोन इम्प्रूव्ड बेस परफॉर्मेंस के साथ आएंगे।
इन ईयरफोन की बैटरी भी 17 घंटे की होगी। कहा जा रहा है कि बेस एडिशन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं, जिसमें 10 मिनट के चार्ज पर आपको 10 घंटे तक का प्लेटाइम प्राप्त होगा। इन ईयरफोन्स में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार, वनप्लस बुलेट ज़ेड बेस एडिशन को भी वनप्लस बड्स ज़ेड के साथ 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस बड्स ज़ेड को लेकर पहले
पुष्टि की गई थी कि इसे भारत में
OnePlus 8T के साथ ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा। यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट OnePlus India वेबसाइट पर शान 7.30 बजे लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।