दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और Apple की प्रमुख सप्लायर Foxconn ने भारत में सेमीकंडक्टर्स बनाने के लिए वेदांता ग्रुप के साथ पार्टनरशिप की है। सेमीकंडक्टर्स की दुनिया भर में कमी के बीच Foxconn ने अपने बिजनेस को डायवर्सिफाइ करने की योजना बनाई है। हाल के वर्षों में Foxconn ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) जैसे सेगमेंट में एक्सपैंशन किया है।
Foxconn की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में बताया गया है कि कंपनी ने ऑयल से लेकर मेटल्स तक के बिजनेस से जुड़े वेदांता ग्रुप के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आने की उम्मीद है। Foxconn ने कहा कि वह वेदांता के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने के लिए 11.87 करोड़ डॉलर (लगभग 900 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट करेगी। इस कंपनी में वेदांता के पास बड़ी हिस्सेदारी होगी। Foxconn को 40 प्रतिशत होल्डिंग मिलेगी। स्टेटमेंट में कहा गया है, "दोनों कंपनियों के बीच यह इस तरह का पहला ज्वाइंट वेंचर है। यह देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए इकोसिस्टम तैयार करेगा।"
ताइवान की Foxconn को सेमीकंडक्टर्स सेगमेंट में अच्छी संभावना दिख रही है। पिछले वर्ष इसने सेमीकंडक्टर बनाने के लिए Yageo के साथ हाथ मिलाया था। सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण कई ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इससे प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भी सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण प्रोडक्शन घटाना पड़ा है। दुनिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स ने भी सेमीकंडक्टर्स की कमी के कारण अपने कुछ मॉडल्स के प्रोडक्शन में कमी की है। इससे कस्टमर्स के लिए इंतजार भी बढ़ गया है।
सेमीकंडक्टर्स बनाने वाली अधिकतर कंपनियां एशिया में हैं। इस समस्या से निपटने के लिए हाल के महीनों में सेमीकंडक्टर के बिजनेस में इनवेस्टमेंट की कुछ बड़ी डील हुई हैं।
Foxconn ने EV मार्केट में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी की है। Foxconn ने बताया है कि वह EV के लिए चिप्स बनाने को लेकर कुछ फर्मों के साथ बातचीत कर रही है। भारत में सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए केंद्र सरकार की ओर से इंसेंटिव भी दिए जा रहे हैं। इस वजह से कुछ ग्लोबल कंपनियों ने देश में सेमीकंडक्टर्स से जुड़े प्लांट लगाने में दिलचस्पी ली है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।