सैमसंग (Samsung) ने इंडिया में एक कैटिगरी में दस्तक दी है। कंपनी ने Samsung Jet कॉर्डलैस स्टिक वैक्यूम क्लीनर को लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि उसने इस वैक्यूम क्लीनर में सबसे पावरफुल 200W तक के सक्शन पावर का इस्तेमाल किया है। दावा है कि Samsung Jet घर के अंदर से 99.999% धूल के छोटे पार्टिकल्स और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को पकड़कर घर को साफ बनाता है। सबसे खास बात कि यह कॉर्डलेस है और बैटरी से ऑपरेट होता है। एक बैटरी को हटाकर दूसरी लगाई जा सकती है, जिससे ज्यादा देर तक घर में क्लीनिंग का काम हो सकता है।
Samsung Jet कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम क्लीनर के इंडिया में दाम और उपलब्धता
सैमसंग के
मुताबिक, यह वैक्यूम क्लीनर तीन मॉडलों- Jet 70, Jet 75 और Jet 90 में आएगा। कीमत 36,990 रुपये से 52,990 रुपये के बीच होगी। इनकी बिक्री सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर
Samsung Shop पर शुरू हो गई है। जल्द ही इन्हें फ्लिपकार्ट के जरिए भी ऑफर किया जाएगा। यह एक साल की वॉरंटी के साथ आता है।
Samsung Jet कॉर्डलेस स्टिक वैक्यूम क्लीनर की खूबियां
Samsung Jet में एक साइक्लोन सिस्टम लगा है। इसमें हवा को अंदर खींचने के लिए 27 छेदों के साथ 9 साइक्लोन लगे हैं। ये वैक्यूम क्लीनर की रेंज में आने वाले धूल के छोटे पार्टिकल्स को पकड़ लेते हैं। सैमसंग जेट में हाई कैपिसिटी बैटरी दी गई है। इससे ज्यादा वक्त तक सफाई की जा सकती है। सैमसंग का कहना है कि बैटरी एक घंटे तक धूल के कणों को पूरी ताकत से खींचती है। अच्छी बात यह है कि बैटरी को दूसरी बैटरी से स्वैप किया जा सकता है। इस तरह यूजर लगातार 2 घंटे तक घर को क्लीन कर सकते हैं।
Samsung Jet में कई तरह के ब्रश लगे हैं। ये मोटर से ऑपरेट होते हैं। इन ब्रशों की मदद से अलग-अलग तरह के फर्शों को साफ किया जा सकता है। इनमें सॉफ्ट एक्शन ब्रश शामिल है, जो हार्ड फर्श पर इस्तेमाल होता है। इसी तरह टर्बो एक्शन ब्रश एक मिनट में 3,750 बार घूमकर घर में बिछाए गए कालीनों को साफ करता है। यह 180 डिग्री पर घूम सकता है, जिससे सफाई में सुविधा होती है।
Samsung Jet का डस्टबिन वॉशेबल है। अंदर में घूमने वाला ड्रम, जो वैक्यूम क्लीनर की सिरे पर लगा होता है, वह भी एक क्लिक में अलग हो सकता है। यानी इसे अलग से खोलकर साफ किया जा सकता है। Samsung Jet में डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है। यह मशीन का स्टेटस- जैसे बैटरी लेवल और ब्रश के प्रकार के बारे में बताता है। ब्रश बार में परेशानी आने पर यह अलर्ट भी करता है।
Samsung Jet 90 के साथ कस्टमर्स को एक स्टैंडिंग चार्जर ‘Z स्टेशन' भी मिलता है। इससे वैक्यूम क्लीनर को कहीं भी रखा, खड़ा किया और चार्ज किया जा सकता है। ‘Z स्टेशन' दो बैटरियों को एकसाथ सिर्फ 3.5 घंटों में चार्ज कर सकता है। Samsung Jet 90 का वजन 1.89 किलो है, जबकि इसके बाकी वैरिएंट कम वजन वाले हैं।