• होम
  • अन्य
  • ख़बरें
  • एयरपोर्ट पर आसान होगा चेक इन, 15 अगस्‍त से इन हवाई अड्डों पर शुरू हो रहा डिजी यात्रा प्रोजेक्‍ट

एयरपोर्ट पर आसान होगा चेक-इन, 15 अगस्‍त से इन हवाई अड्डों पर शुरू हो रहा डिजी यात्रा प्रोजेक्‍ट

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एयरपोर्ट पर आसान होगा चेक-इन, 15 अगस्‍त से इन हवाई अड्डों पर शुरू हो रहा डिजी यात्रा प्रोजेक्‍ट

डिजी यात्रा को अगले साल मार्च तक पुणे, विजयवाड़ा, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के एयरपोर्टों पर भी शुरू किया जाएगा।

ख़ास बातें
  • मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को यह जानकारी दी
  • बोर्डिंग पास से जुड़ी औपचारिकताएं आसानी से होंगी पूरी
  • फेशियल फीचर्स का इस्‍तेमाल करके मिलेगी एंट्री
विज्ञापन
डिजी यात्रा प्रोजेक्‍ट (Digi Yatra project) का पहला चरण 15 अगस्‍त से बंगलूरू और वाराणसी के एयरपोर्टों पर शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्‍ट के तहत फेशियल रेकग्निशन (facial recognition) तकनीक का इस्‍तेमाल करके यात्रियों को एयरपोर्ट पर चेक-इन करने की इजाजत मिलेगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रोजेक्‍ट के तहत एक यात्री को उसके बोर्डिंग पास से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सिर्फ अपने फेशियल फीचर्स का इस्‍तेमाल करना होगा। इस तरह विभिन्‍न चेक पॉइंट्स पर पेपरलैस और कॉन्‍टैक्‍टलैस चेक-इन मुमकिन होगा।  

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर के जरिए बताया कि सोमवार को उन्होंने इस प्रोजेक्‍ट पर अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति की एक बैठक की अध्यक्षता की। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल थे। उन्होंने लिखा, ‘हवाईअड्डों पर यात्रियों से संबंधित प्रोसेस को डिजिटल बनाने के हमारे पहले प्रोजेक्‍ट “डिजी यात्रा' के कामकाज पर चर्चा की। 15 अगस्त को बंगलूरू और वाराणसी एयरपोर्टों पर पहले चरण की शुरुआत होगी।' उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्‍ट में प्राइवेसी के मुद्दों का ध्यान भी रखा गया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि डिजी यात्रा ‘डिसेंट्रलाइज्‍ड मोबाइल वॉलेट-बेस्‍ड आइडेंटिटी मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म' प्रदान करती है। यह कॉस्‍ट इफेक्टिव है और प्राइवेसी व डेटा सिक्‍योरिटी के मुद्दों को भी देखता है। बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट के तहत डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) एक पैन इंडिया यूनिट और पैसेंजर आईडी वेलिडेशन प्रोसेस का कस्टोडियन होगा। DYF को 2019 में कंपनी ऐक्‍ट, 2013 की धारा 8 के तहत एक जॉइंट वेंचर कंपनी के रूप में स्थापित किया गया है। 

इसके 26 फीसदी शेयर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास हैं, जबकि बाकी 74 फीसदी शेयर बंगलूरू, दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और कोच्चि में हवाई अड्डों के प्राइवेट ऑपरेटरों के पास होंगे। इस प्रोजेक्‍ट को लेकर डीवाईएफ देश में एविएशन स्‍टेकहोल्‍डर्स के बीच आम सहमति भी डेवलप करेगा। मंत्रालय ने कहा है कि डिजी यात्रा को अगले साल मार्च तक पुणे, विजयवाड़ा, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद के एयरपोर्टों पर भी शुरू किया जाएगा। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के iPhone 15 को Flipkart पर भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका, जानें प्राइस
  2. iPhone यूजर्स को मिला WhatsApp का जबरदस्त सेफ्टी फीचर, यहां है इसे सेटअप करने का तरीका
  3. Firefox की Hero Lectro ने Rs 61,999 रुपये में लॉन्च की Muv-e इलेक्ट्रिक बाइक, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Nokia स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने लॉन्‍च किया HMD Vibe फोन, जानें फीचर्स, कीमत
  5. Hyundai और Kia अगले साल लाएगी पहली भारत में तैयार इलेक्ट्रिक कार
  6. क्रेडिट कार्ड से जमकर खरीदारी कर रहे लोग, Rs 1.64 लाख करोड़ पहुंचा खर्च
  7. KBC 2024 Registration : ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सीजन का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कल से, ऐसे करें रजिस्‍टर
  8. BMW ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक i5, सिंगल चार्ज में 516 किलोमीटर की रेंज
  9. Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला सबसे पहला स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी यह कंपनी! Xiaomi, Oneplus, iQoo? जानें
  10. What is S-400 TRIUMF : भारत को अगले साल मिलेंगी ‘एस-400 ट्रायम्फ’ की 2 रेजिमेंट, क्‍या है यह? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »