BMW ने एक मिलियन यानि कि 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की ब्रिक्री का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी ने सूचना जारी कर इस डेवलेपमेंट की जानकारी दी। इस सेल में विशुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल शामिल हैं। चूंकि पर्यावरणीय चिंताएं अब विश्व भर में सरकारों को प्योर एनर्जी सोर्स की ओर धकेल रही हैं इसलिए लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ी है और यह मांग दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। जर्मन कार निर्माता कंपनी का कहना है कि वह 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की 20 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लेगी।
कंपनी के बोर्ड मेंबर Pieter Nota ने
रॉयटर्स को बताया कि अब तक बेचे गए लगभग 70% EV हाइब्रिड थे। कंपनी का मानना है कि हाइब्रिड मॉडल अपनी जगह खास हैं। ये मॉडल ऐसी जगहों पर कस्टमर्स के लिए अपनी भूमिका निभाते रहेंगे जहां पर चार्जरों तक कस्टमर्स की पहुंच बहुत मुश्किल है या फिर न के बराबर है।
जीवाश्म ईंधन जलने से चलने वाली कारों का आधुनिकीकरण जारी रखना इंडस्ट्री को और अधिक टिकाऊ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम था। उन्होंने कहा, "केवल तभी हम कस्टमर बेस में फर्क ला सकते हैं।"
BMW लंबे समय से एमिशन को कम करने के लिए बैटरी-इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करने के बजाए टेक्नोलॉजी की एक रेंज में निवेश करने के लिए ज्यादा आगे चल रही है। यानि कि कंपनी सिर्फ बैटरी चालित कार बनाने पर फोकस न करने की बजाए उन सभी तरीकों और टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है जिससे कि एमिशन को कम किया जा सके।
जर्मन कार निर्माता का लक्ष्य 2030 तक ग्लोबल सेल के 50 प्रतिशत को इलेक्ट्रिक कारों के नाम करना है। यानि कि अगले 9 सालों में कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की अपनी सेल को 50 प्रतिशत तक ले जाएगी। मगर इसके साथ ही इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि ईवी की बढ़ती मांग के हिसाब से चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की कमी इस दिशा में एक बड़ी रुकावट बनी हुई है।
कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल नवम्बर में सेल थोड़ी सुस्त रही है। इसका कारण ग्लोबल लेवल पर चिप की कमी को बताया गया है। मगर कंपनी ने कहा है कि उसकी कुल ग्रोथ पिछले साल की अपेक्षा में इस साल ज्यादा ही रहने वाली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।