ज़ूक ज़ेड1 स्मार्टफोन भारत में लेनोवो ज़ेड1 के नाम से लॉन्च होगाः रिपोर्ट

विज्ञापन
संदीप कुमार सिन्हा, अपडेटेड: 2 मई 2016 11:21 IST
लेनोवो के ऑनलाइन ऑनली ब्रांड ज़ूक के पहले स्मार्टफोन ज़ेड1 को भारत में लॉन्च किया जाना तय है। लेनोवो लगातार इस स्मार्टफोन के लिए टीज़र जारी कर रही है और मीडिया को लॉन्च इवेंट के लिए इनवाइट भी भेजा गया है। हालांकि, इवेंट की तारीख का अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच भारत में ज़ूक ज़ेड1 के नाम को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

गिज़चाइना वेबसाइट के मुताबिक, इस हैंडसेट को भारत में लेनोवो ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में लेनोवो ज़ेड1 के नाम से लॉन्च होगा। हालांकि, इस खुलासे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

माना जा रहा है कि भारत में लेनोवो ब्रांड की पहचान अच्छी है। कंपनी इसकी लोकप्रियता को भुनाना चाहती है। ध्यान रहे कि ज़ूक ब्रांड को चीन में शाओमी और वनप्लस जैसे ऑनलाइन ब्रांड की चुनौती में उतारा गया था।

मज़ेदार बात यह है कि भारत में इस स्मार्टफोन के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट में ज़ूक ब्रांड का ज़िक्र नहीं है। वेबसाइट का नाम 'ज़ेडवन इज़ कमिंग' है। वेब पेज पर भी लेनोवो की ब्रांडिंग है। ऐसे में ज़ूक ज़ेड1 को भारत में लेनोवो ज़ेड1 के तौर पर लॉन्च किए जाने की संभावनाएं प्रबल नज़र आती हैं। वैसे, आधिकारिक पुष्टि के लिए इंतज़ार करने में कुछ भी गलत नहीं है।

आपको बता दें कि ज़ूक, लेनोवो का सबब्रांड है। इसे पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। इस ब्रांड के हैंडसेट सिर्फ ई-कॉमर्स साइट पर मिलते हैं। ज़ेड1 इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। चीन में इसे 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
Advertisement

चीन वाला वर्ज़न एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी ने अपने ज़ेडआईयूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। इसका ग्लोबल सायनोजेन ओएस 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह जानकारी पहले ही कंपनी दे चुकी है।

ये तो बात हुई सॉफ्टवेयर की। जहां तक ज़ूक ज़ेड1 के इंटरनेशलन वर्ज़न के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का सवाल है तो यह चीन वाले वर्ज़न जैसा ही रहेगा।
Advertisement

ज़ूक ज़ेड1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसके फ्रंट पैनल में होम बटन दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि ज़ेड1 स्मार्टफोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा। डिवाइस 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट में 3 जीबी का रैम है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 330 जीपीयू इंटिग्रेटेड। डिवाइस डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और यह इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह 4100 एमएएच की बैटरी से लैस है।
Advertisement

चीन में इस हैंडसेट के व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध कराए गए थे। ज़ूक ज़ेड1 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x77.3x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Lenovo, ZUK, ZUK Z1, Lenovo Z1
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  2. Apple Event 2025: iPhone 17 सीरीज होगी 9 सितंबर को लॉन्च, भारत में इतनी होगी कीमत, यहां जानें
  3. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक,
#ताज़ा ख़बरें
  1. Swiggy और Zomato से ऑर्डर करने पर चुकाना होगा ज्यादा प्राइस, फेस्टिवल डिमांड के कारण बढ़ी प्लेटफॉर्म फीस
  2. क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगातार तीसरे वर्ष भारत को मिली टॉप पोजिशन
  3. Samsung Galaxy S25 FE नए टैबलेट के साथ कल होगा लॉन्च: स्पेसिफिकेशन्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक, जानें सब कुछ
  4. Motorola Edge 60 Neo में हो सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, OLED स्क्रीन
  5. Air India ने लगाई SALE, Rs 13,300 में इंटरनेशनल राउंड ट्रिप, केवल यहां से करनी होंगी बुक
  6. 96km की रेंज और 45km/h टॉप स्पीड! लॉन्च हुई Kingbull की नई ई-बाइक, जानें कीमत
  7. Apple के iPhone 17 Pro Max में हो सकता है नए डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल 
  8. Oppo ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला A5i Pro 5G फोन, जानें कीमत
  9. Maruti Suzuki ने e-Vitara का यूरोप में शुरू किया एक्सपोर्ट, जल्द होगा भारत में लॉन्च
  10. 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.