Lenovo Legion Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट, Snapdragon 8 Gen 3, 6550mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Legion Y700 (2024) में 8.8 इंच की गेमिंग डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में 6,550mAh की बैटरी दी गई है।

Lenovo Legion Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट, Snapdragon 8 Gen 3, 6550mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Photo Credit: Lenovo

Lenovo Legion Y700 2024 में 8.8 इंच की गेमिंग डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Lenovo Legion Y700 (2024) में 8.8 इंच की गेमिंग डिस्प्ले है।
  • Lenovo Legion Y700 (2024) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है।
  • Lenovo Legion Y700 (2024) में 6,550mAh की बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
लेनोवो ने Lenovo Legion Y700 (2024) गेमिंग टैबलेट पेश किया है। यह गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया एक पावरफुल डिवाइस है। Legion Y700 (2024) में 8.8 इंच की गेमिंग डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट में 6,550mAh की बैटरी दी गई है। यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यहां हम आपको Lenovo Legion Y700 (2024) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Lenovo Legion Y700 (2024) Price


Lenovo Legion Y700 (2024) कार्बन ब्लैक कलर में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन (लगभग 34,603 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 39,379 रुपये) है। वहीं समान स्टोरेज के साथ आइस व्हाइट मॉडल की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,776 रुपये) और 3,399 युआन (लगभग 40,552 रुपये) है।

सुपर कंट्रोल डायनामिक वर्जन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 39,379 रुपये) और 16GB + 512GB आइस व्हाइट वर्जन की कीमत 3,799 युआन (लगभग 45,412 रुपये) होगी। कार्बन ब्लैक वर्जन की ऑफिशियल सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि आइस व्हाइट वर्जन की रिलीज की तारीख अभी तक घोषणा नहीं हुई है। Lenovo Legion Y700 2024 गेमिंग टैबलेट फिलहाल Giztop पर उपलब्ध है।


Lenovo Legion Y700 (2024) Specifications


Lenovo Legion Y700 (2024) में 8.8 इंच की गेमिंग डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल, 165Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की ब्राइटनेस और 343 पीपीआई के साथ पिक्सल डेंसिटी है। यह औसत DeltaE<1 के साथ DCI-P3 बेहतर कलर गेमट ​​और हाई कलर एक्यूरेसी का भी सपोर्ट करती है। टैबलेट में ग्लोबल डीसी डिमिंग भी शामिल है। इसके अलावा यह लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री परफॉर्मेंस के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है, जो लंबे समय तक गेमिंग के दौरान आई कंफर्ट प्रदान करता है।

इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा एलपीडीडीआर5एक्स रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज मिलती है। यह टैबलेट लेनोवो के कियानकुन कूलिंग आर्किटेक्चर से लैस है, जिसमें हैवी इस्तेमाल के दौरान भी ऑप्टिमल हीट डिसिपेशन के लिए एक बड़ा 10,004 मिमी² वेपर चैंबर है। Legion Y700 में एक ऑप्शनल सुपर कंट्रोल डायनेमिक स्क्रीन है जो स्मूथनेस को 4.1 गुना बढ़ाती है, स्क्रीन की ब्राइटनेस को 96.5% तक कम करती है और रिफ्लेक्शन पॉइंट को 45% तक कम करती है, जिससे यह आउटडोर गेमिंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है। टैबलेट Lenovo के लिंगजिंग इंजन से भी लैस है, जो खास गेम में टच लेटेंसी को 32.2% और नेटवर्क लेटेंसी को 45.8% तक कम कर देता है, जिससे मल्टीप्लेयर सेटिंग्स में बढ़त मिलती है।

टैबलेट ड्यूल यूएसबी-सी पोर्ट हैं, जिससे एक साथ चार्जिंग और हेडफोन कनेक्ट हो सकते हैं। यह एक पोर्ट के जरिए डीपी वीडियो आउटपुट का सपोर्ट करता है। यह ड्यूल एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर्स और ड्यूल अल्ट्रा-लीनियर स्पीकर के साथ आता है जो इमर्सिव ऑडियो और सटीक हैप्टिक फीडबैक के साथ गेमिंग अनुभव को बेहतर करता है। इस टैबलेट का वजन सिर्फ 350 ग्राम है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है। Y700 (2024) टैबलेट एंड्रॉयड पर बेस्ड ZUI 16.1 पर चलता है। इस टैबलेट में 6,550mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 14.6 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 8.9 घंटे तक गेमिंग प्रदान करती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Gaming Tablet, Lenovo Tablet
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G96 5G की सेल आज से शुरू, 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  2. OpenAI ने एक बार फिर दिया यूजर्स को धोखा, बंद हो गई ChatGPT की सर्विस, यूजर्स ने X पर जमकर की शिकायतें
  3. Vivo X Fold 5 vs Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Google Pixel 9 Pro Fold: देखें कौन सा फोल्डेबल फोन है बेस्ट
  4. iPhone 16 Pro, Max, 16e, 16, 16 Plus पर 22 हजार का जबरदस्त डिस्काउंट, ऐसे खरीदें
  5. HMD T21 Tablet भारत में हुआ लॉन्च, 8,200 mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Moto G96 5G की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें प्राइस ऑफर्स
  7. Realme 15 Pro 5G में मिलेगा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा
  8. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी से लेकर टेस्ला के मुंबई में शोरूम खोलने तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  9. Samsung इंडिया में 19 जुलाई को ला रहा है Galaxy F36 5G, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन
  10. Tesla ने मुंबई में शुरू किया पहला शोरूम, जानें कितना होगा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »