Lenovo ने भारत में अपना नया Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) लैपटॉप लॉन्च किया है। नया लैपटॉप AMD Ryzen AI 7 PRO 360 प्रोसेसर से लैस है। लेनोवो के इस लैपटॉप में 14 इंच की UXGA स्क्रीन दी गई है। यह लैपटॉप 17 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यहां हम आपको Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) Price
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) के 32GB RAM + 256 GB SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
1,37,270 रुपये है। यह लैपटॉप एक्लिप्स ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। यह लैपटॉप बिक्री के लिए lenovo.com और चुनिंदा रिटेलर्स पर उपलब्ध होगा।
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) Specifications
Lenovo ThinkPad T14s Gen 6 (AMD) में 14 इंच की WUXGA आईपीएस टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज, एंटी-ग्लेयर कोटिंग, 45% एनटीएससी और 400 एनआईटी है। यह लैपटॉप AMD Radeon 880M GPU के साथ AMD Ryzen AI 7 PRO 360 प्रोसेसर से लैस है। इस लैपटॉप में 64GB तक LPDDR5X-7500MHz (सोल्डर) और 1TB तक SSD M.2 2280 PCIe Gen4 SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 प्रो/विंडोज 11 होम/उबंटू लिनक्स पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो यह 5 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। डॉल्बी एटमॉस के साथ 2 x 2W स्पीकर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में पीडी और डिस्प्ले पोर्ट के साथ 2 एक्स यूएसबी सी (थंडरबोल्ट 4, यूएसबी 40 जीबीपीएस), 2 एक्स यूएसबी-ए (यूएसबी 5 जीबीपीएस), 1 एक्स एचडीएमआई 2.1, हेडफोन जैक, वाई-फाई 7 2 × 2 बीई, ब्लूटूथ 5.4 और नेनो सिम शामिल हैं। थिंकशील्ड सिक्योरिटी के साथ आता है। लैपटॉप का वजन 1.30 किलोग्राम है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 65W USB-C चार्जिंग के साथ 3 सेल ली-पॉलिमर 58Wh बैटरी से लैस है। लैपटॉप 3 साल की ऑन-साइट वारंटी के साथ आता है।