चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने घरेलू मार्केट में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन वी870 लॉन्च किया है। ज़ेडटीई वी870 स्मार्टफोन की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 25,500 रुपये) है और इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
नए
ज़ेडटीई वी870 मेटल बॉडी वाला फोन है। इसमें पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस के निचले हिस्से पर डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ज़ेडटीई वी870 में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और इसके अलावा 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
कैमरे की बात करें तो इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर वाला है। आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। बैटरी 3000 एमएएच की है। ZTE V870 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। 4जी कनेक्टिविटी के अलावा हैंडसेट में अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर होंगे। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 156x76x7.8 मिलीमीटर है। चीन में इस हैंडसेट को लॉन्च किए जाने की
हेल्पिक्स द्वारा दी गई थी।
याद रहे कि कंपनी ने हाल ही में ZTE Blade X Max में
अमेरिका में लॉन्च किया था।
ज़ेडटीई ब्लेड एक्स मैक्स कैंडीबार डिज़ाइन से लैस है। फोन में 6 इंच टीएफटी फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो ड्रैगनट्रेल ग्लास के साथ आता है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन एमएसएम8940 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी है। जिसके 17.7 घंटे तक का टॉक टाइम और 241 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।