ज़ेडटीई एक्सॉन 10 प्रो 5जी (ZTE Axon 10 Pro 5G) को इस साल मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया गया था। ZTE ने अब चीन में 5जी फ्लैगशिप फोन के साथ ZTE Axon 10 Pro को भी लॉन्च कर दिया है लेकिन यह डिवाइस 5जी सपोर्ट से लैस नहीं है। दोनों ही स्मार्टफोन का डिज़ाइन एक समान है और इनमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा ZTE Blade A7 को भी लॉन्च किया गया है जिसमें सिंगल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच है। इस किफायती फोन के तीन कलर वेरिएंट और दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं।
ZTE Axon 10 Pro, Axon 10 Pro 5G, Blade A7 की कीमत, उपलब्धता
ज़ेडटीई एक्सॉन 10 प्रो के चीन में तीन स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,700 रुपये), 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 चीनी युआन (लगभग 37,900 रुपये) है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 4,199 चीनी युआन (लगभग 43,000 रुपये) है।
JD.com पर स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ZTE Axon Pro 5G की बात करें तो कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। ज़ेडटीई की आधिकारिक
वेबसाइट पर इस बात का जिक्र है कि यह मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और दूसरा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। ZTE Axon 10 Pro और इसका 5जी वेरिएंट सिंगल कलर वेरिएंट ग्रेडिएंट ब्लू शेड में मिलेगा।
ZTE Blade A7 की बात करें तो यह
JD.com पर उपलब्ध है। इसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,100 रुपये) है। 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 7,100 रुपये) है।
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि ज़ेडटीई ब्लेड ए7 सी ब्लू, नाइट ब्लैक और स्टार ब्लैक रंग में मिलेगा। इसकी डिलीवरी 17 मई से शुरू होने की उम्मीद है।
ZTE Axon 10 Pro, Axon 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
ज़ेडटीई एक्सॉन 10 प्रो और इसका 5जी वेरिएंट एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें 6.47 इंच कर्व्ड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ न्यूनतम 6 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअप की। इस हैंडसेट में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है। 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
ZTE Axon 10 Pro और Axon 10 Pro 5G के 256 जीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जाएगा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 4जी एलटीई, 5जी, ब्लूटूथ 5.0 और DTS:X Ultra सपोर्ट के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी हई है जो वायरलेस चार्जिंग और क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.2x73.4x7.9 मिलीमीटर है। फीचर्स की बात करें तो यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 10x डिजिटल ज़ूम, एआई स्नैपशॉट, नाइट नॉयस कैंसलेशन और सुपर नाइट शॉट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
ZTE Blade A7 स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम वाला ज़ेडटीई ब्लेड ए7 में 6 इंच (720x1560 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ZTE Blade A7 में 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,200 एमएएच की बैटरी दी हई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 154x72.8x7.9 मिलीमीटर और इसका वज़न 146 ग्राम है।