ज़ेडटीई ने अमेरिका में अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन पेश कर दिया है। सिम्बल-टी की कीमत 99.95 डॉलर है। यह स्मार्टफोन होम शॉपिंग नेटवर्क पर खरीदने के लिए
उपलब्ध है। फोन के साथ एक कार चार्जर, केस, ऐप पैक और फोन के साथ टेक्स्ट और डेटा के लिए 1,200 मिनट मिलेंगे। इस फोन को कंपनी की अमेरिका की वेबसाइट पर भी
लिस्ट कर दिया गया है।
ज़ेडटीई ने अपने फ्लिप फोन में 3.5 इंच मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम क्वाड-कोर एमएसएम8909 चिपसेट है। इस फोन में 1 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो इस फोन में ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। ज़ेडटीई सिम्बल-टी 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ आता है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलता है।
इस फोन को पावर देने का काम करेगी 1800 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी से 10 घंटे तक का टॉकटाइम मिल सकता है। 4जी एलटीई के अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।