ZTE Axon M फोल्डेबल फोन बेंचमार्क साइट पर दिखा, 17 अक्टूबर को लॉन्च होने की उम्मीद

ज़ेडटीई के आने वाले नए स्मार्टफोन एक्सॉन एम को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ज़ेडटीई एक्सॉन एम कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को अब बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है।

विज्ञापन
नैना गुप्ता, अपडेटेड: 11 अक्टूबर 2017 10:10 IST
ख़ास बातें
  • दावा किया जा रहा है कि यह डुअल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन है
  • स्मार्टफोन को गीकबेंच बेंचमार्क साइट पर देखा गया है
  • फोन के एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलने की उम्मीद है
ज़ेडटीई के आने वाले नए स्मार्टफोन एक्सॉन एम को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ज़ेडटीई एक्सॉन एम कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को अब बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। बता दें कि इससे पहले ज़ेडटीई एक्सॉन एम को एफसीसी लिस्टिंग पर भी देखा गया। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा।

गीकबेंच लिस्टिंग से आने वाले ज़ेडटीई एक्सॉन एम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम होगा। जबकि फोन में एक क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होगा। फोन में एड्रेनो 530 जीपीयू होगा। स्मार्टफोन में 1920x2160 पिक्सल्स रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा। टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने भी ट्विटर पर स्मार्टफोन के बारे में जानकारी साझा की।

बता दें कि गीकबेंच लिस्टिंग में आने वाले ज़ेडटीई एक्सॉन एम ने सिंगल-कोर में 1677 स्कोर किया। यह आंकड़ा स्नैपड्रैगन 820 पर चलने वाले ज़ेडटीई एक्सॉन 7 और स्नैपड्रैगन 835 पर चलने वाले वनप्लस 5 के ठीक बीच में आता है।

इसके अलावा फोल्डेबल ज़ेडटीई एक्सॉन एम में 32 जीबी इनब्लिट स्टोरेज, 20 मेगापिक्सल कैमरा और 3120 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है। ज़ेडटीई 17 अक्टूबर को ब्रूकलिन में एक इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में कंपनी द्वारा ज़ेडटीई एक्सॉन एम स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि एक बार फोल्ड हो जाने के बाद यह आम स्मार्टफोन की तरह ही काम करेगा। दावा किया गया है कि डुअल स्क्रीन आ जाने के बाद हो सकता है ZTE Axon M एक वक्त पर दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग ऐप चलें। अगर ये दावे सही साबित होते हैं तो ज़ेडटीई एक्सॉन एम सीधे तौर पर iPhone X, Samsung Galaxy Note 8 और LG V30 के लिए चुनौती पेश करेगा। इसके अलावा ज़ेडटीई का यह फोन स्मार्टफोन की दुनिया में नई संभावनाओं को खोल देगा। सैमसंग द्वारा ऐसे ही खास किस्म के डिस्प्ले वाले गैलेक्सी एक्स को जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावना है।
Advertisement

बता दें कि यह जानकारी लीक और रिपोर्ट पर आधारित है इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि इन पर पूरी तरह भरोसा न करें और कंपनी द्वारा किसी आधिकारिक जानकारी दिए जाने तक इंतज़ार करें।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , ZTE, ZTE mobile, ZTE smartphone, ZTE axon m, ZTE Foldable smartphone
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo की Find X9 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी, 7,000mAh से अधिक की होगी बैटरी
  2. Realme P3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च,  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  3. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  4. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  5. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  6. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  9. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  10. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.