ज़ेडटीई का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 26 मई को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम एक्सॉन 7 होगा। कंपनी के नए स्मार्टफोन के नाम का खुलासा उस मीडिया इनवाइट से हुआ जिसे कंपनी ने 26 मई को चीन में होने वाले इवेंट के लिए भेजा है। इस इनवाइट पर साफ अक्षरों में एक्सॉन 7 नाम का जिक्र है। पहले उम्मीद की जा रही था कि ज़ेडटीई के नए स्मार्टफोन का नाम एक्सॉन 2 होगा।
चीन की वेबसाइट गिज्मोचाइना की
खबर के अनुसार, कंपनी द्वारा भेजे गए इनवाइट में 'लिसनिंग टू दा हार्ट ऑफ पॉवर' लिखा हुआ है। फिलहाल कंपनी ने अगले स्मार्टफोन को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है। इस बात की जानकारी भी नहीं मिली है कि ज़ेडटीई ने एक्सॉन स्मार्टफोन के अपग्रेड फोन का नाम एक्सॉन 7 क्यों रखा है।
बता दें, कि हाल ही में कंपनी के सीईओ ने वीबो पर एक पोस्ट में इस फोन की टीजर तस्वीर जारी की थी। इस टीजर तस्वीर में फोन के निचले हिस्से की तुलना आईफोन 6 एस और हुवावे पी9 स्मार्टफोन से की गई थी।
इसके अलावा एक टीना लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ था। ज़ेडटीई एक्सॉन 7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 5.5 क्यूएचडी ओलेड पैनल होगा। फोन में 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। कैमरे की बात करें तो ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन के 20 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आने का दावा किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के 599 डॉलर के आसपास की कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।