Zen Cinemax 3 Review in Hindi, ज़ेन सिनेमैक्स 3 का रिव्यू

Zen Cinemax 3 Review in Hindi - स्मार्टफोन निर्माता ज़ेन मोबाइल्स बाजार में अपने कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। आज हम ज़ेन के नए स्मार्टफोन ज़ेन सिनेमैक्स 3 का रिव्यू करेंगे।

Zen Cinemax 3 Review in Hindi, ज़ेन सिनेमैक्स 3 का रिव्यू
ख़ास बातें
  • ज़ेन सिनेमैक्स 3 में सैंडस्टोन फिनिश वाला रियर कवर है
  • ज़ेन सिनेमैक्स 3 की कीमत 5,499 रुपये है
  • फोन में बैटरी लाइफ अच्छी है पर बाकी परफॉर्मेंस बेहद खराब है
विज्ञापन
स्मार्टफोन निर्माता ज़ेन मोबाइल्स बाजार में अपने कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। आज हम ज़ेन के नए स्मार्टफोन ज़ेन सिनेमैक्स 3 का रिव्यू करेंगे। यह स्मार्टफोन ज़ेन के पिछले फोन सिनेमैक्स 2 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। ज़ेन सिनेमैक्स 2 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था।

नए सिनेमैक्स 3 काफी कुछ पिछले स्मार्टफोन जैसा है। लेकिन इसमें स्पेसिफिकेशन अपग्रेड के साथ-साथ स्टोरेज बढ़ाई गई है। लेकिन क्या 5,499 रुपये वाला ज़ेन सिनेमैक्स 3 एक खरीदने लायक स्मार्टफोन है? जानें इस बारे में

डिज़ाइन और बनावट
पहली बार में देखने पर रियर कवर पर जरूरत से ज्यादा उभरे हुए किनारों की वजह से सिनेमैक्स 3 ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 (रिव्यू) की झलक देता है। फोन की बनावट ठीकठाक है हालांकि फोन को देखने पर यह अहसास करना मुश्किल होता है क्योंकि इसका रियर सैंडस्टोन टेक्सचर से लैस है। टेक्सचर की वजह से फोन की ग्रिप अच्छी होती है और उंगलियों के निशान नहीं पड़ता है।
 

फोन का प्रोट्र्यूडिंग फ्रेम खूबसूरती के लिए तो अच्छा है लेकिन डिवाइस को चार्जिंग में लगाने पर यह परेशानी पैदा करता है। यूएसबी पोर्ट भी इस तरह लगाया गया है कि थोड़ा सा हिलने पर ही कनेक्शन टूट जाता है। फोन के साथ आने वाली यूएसबी केबल जरूर थोड़ी लंबी है लेकिन यह अच्छे से काम नहीं करती। और हमें डिवाइस से फाइल कॉपी करते समय कई बार हमें डिसकनेक्शन का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अगर साथ आने वाली केबल खो जाती है तो आपको पास फोन चार्ज करने का कोई विकल्प नहीं रहेगा। क्योंकि फोन के रियर कवर को हटाकर दूसरे केबल से चार्ज करना एक बेहद मुश्किल काम है।
 

फोन में आगे की तरफ नॉन-बैकलिट कैपेसिटिव बटन और रियर पर एक स्पीकर ग्रिल है। डिस्प्ले भी पहले से बेहतर नहीं है। फोन में 480x854 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का 5.5 इंच डिस्प्ले पैनल दिया गया है। स्क्रीन की डेनसिटी 162 पीपीआई है। व्यूइंग एंगल और कलर रीप्रोडक्शन भी काफी खराब है। फोन में ना तो एम्बियंट लाइट सेंसर है और ना ही एक नोटिफिकेशन एलईडी।
 

फोन में दी गई बैटरी रिमूवेबल है और रियर कवर को हटाने पर दो सिम स्लॉट और एख अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (32 जीबी) देखा जा सकता है। बॉक्स में आपको एक चार्जर, डेटा केबल, हेडसेट, स्क्रीन प्रोटेक्टर और फोन के लिए एक केस मिलेगा। कीमत को देखते हुए फोन के साथ आने वाली एक्सेसरी की क्वालिटी ठीकठाक कही जा सकती है।

स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
ज़ेन सिनेमैक्स 3 में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी7731 प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। इस फोन की परफॉर्मेंस काफी हद तक हमें माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्रो जैसी लगी जो बेहद अच्छी नहीं है। फोन के बेंचमार्क आंकडड़े भी अच्छे नहीं रहे।
 

यह फोन 4जी सपोर्ट के साथ नहीं आता है जो कई लोगों के लिए दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। यह फोन यूएसबी ओटीजी सपोर्ट नहीं करता। सिनेमैक्स 3 में एक्सेलेरोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।

बात करें सॉफ्टवेयर की तो सिनेमैक्स 3 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के नियर-स्टॉक वर्जन पर चलता है। ज़ेन ने फोन में लॉक स्क्रीन मैगजीन (पेजटू) दैसे कुछ कस्टमाइज़ेशन दिए हैं जिनसे आप न्यूज़ स्निपेट्स देख सकते हैं और पज़ल गेम भी खेल सकते हैं। वीडियो क्लिप खरीदने के लिए अल्ट्रा ज़ोन स्टोर, न्यूज़ स्ट्रीमिंग, टीवी शोज़ और मूवी के लिए नेक्सजीटीवी, सर्विस सेंटर खोजने के लिए ज़ेन केयर और वॉलपेपर, म्यूज़िक आदि के लिए ज़ेन स्टोर जैसे ऐप दिये गए हैं।
 

ज़ेन के अधिकतर ऐप वेबसाइट से बहुत कम लिंक होते हैं। इसके अलावा फोन में कई स्पैम ऐप और ट्रायल गेम भी पहले से प्री-लोडेड आते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इन सभी ऐप सहित गूगल प्ले म्यूज़ुक, प्ले मूवी आदि को सेटिंग ऐप में जाकर 'डिलीट ऐप्लिकेशन' के जरिए अनइंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक एसओएस फ़ीचर भी है जिससे लगातार पांच बार पावर बटन दबाकर आप चुनिंदा कॉन्टेक्ट को इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं।

परफॉर्मेंस
ज़ेन सिनेमैक्स 3 का डिज़ाइन अच्छा नहीं है। यह काफी बड़ा है और इसके बहुत ज्यादा उभरे हुए किनारे के चलते यह जेब में आसानी से फिट नहीं होता। फोन अधिकतर समय आसानी से चलता और हमें फोन में रिव्यू के दौरान गर्माहट की समस्या नहीं हुई। फोन की कॉल क्वालिटी अच्छी है लेकिन इसे शानदार नहीं कहा जा सकता। फोन में 4जी सपोर्ट नहीं है इसलिए आपको 3जी से ही काम चलाना होगा। स्क्रीन का टच रिस्पॉंस बहुत अच्छा नहीं है।
 

जब आप होमस्क्रीन पर के जरिए ब्राउज़िंग कर रहे होते हैं तो एंड्रॉयड ठीकठाक काम करता है लेकिन मल्टीटास्किंग और ऐप लोड करने के दौरान समस्या होती है। क्रोम में वेबसाइट धीमे खुलती है और उन्हें स्क्रॉल करना मुश्किल होता है। फोन में साधारण गेम आसाने से खेल सकते हैं लेकिन अगर आप एसफाल्ट या एल्टोज़ एडवेंचर जैसे गेम खेलना चाहते हैं तो इस फोन में संभव नहीं होगा।

फोन में फुल एचडी वीडियो प्ले होती हैं लेकिन इन्हें देखने में मज़ा नहीं आता और ऐसा डिस्प्ले की खराब क्वालिटी के चलते है। आने वाली नोटिफिकेशन के लिए स्पीकर से आने वाली आवाज़ काफी तेज है।
 

सिनेमैक्स 3 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिससे क्लोज़अप शॉट अच्छे आते हैं। फोन से ली जाने वाली लैंडस्केप तस्वीरें बहुत खराब होती हैं। फोन में फोकस बहुत धीरे होता है। असल में डिस्प्ले खराब होने के चलते यह कहना बहुत कठिन हो जाता है कि जो तस्वीर आप ले रहे हैं वो अच्छी है या खराब। बात करें सेल्फी की तो फ्रंट कैमरा भी अच्छा नहीं है।

फोन में दिया गया कैमरा ऐप स्टॉक गूगल कैमरा ऐप है जिसमें आपको पैनोरमा, एचडीआर और कुछ दूसरे विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा कुछ भी खास नहीं है।

फोन में 2900 एमएएच की बैटरी है जो हमारे वीडियो लूप टेस्ट में 9 घंटे 46 मिनट तक चली। इसे अच्छा कहा जा सकता है। सामान्य इस्तेमला के दौरान हम फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर एक दिन तक चला पाए।
 

हमारा फैसला
बाजार के मौज़ूदा ट्रेड को देखते हुए हमें लगता है कि कंपनी सिनेमैक्स 3 को ज्यादा बेहतर बना सकती थी। इसकी जगह कंपनी ने पिछले साल के फोन में कुछ अपग्रेड के साथ इसफोन लॉन्च कर दिया जो कि पर्याप्त नहीं है। 4जी एलटीई बाजार में सबसे ज्यादा मांग वाला फ़ीचर है इसलिए अब बिना 4जी सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन खरीदना बेकार है। इस स्मार्टफोन को ना खरीदने के लिए एक यही कारण पर्याप्त है।

इसके अलावा सिनेमैक्स 3 की दूसरी कमियों की बात करें तो डिस्प्ले अच्छी नहीं है, परफॉर्मेंस कमजोर है और कैमरा भी साधारण है। फोन का डिज़ाइन भी यूएसबी पोर्ट की वजह से  बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता।

बाजार में इस कीमत में ज्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के साथ कार्बन क्वात्रो एल50 एचडी दूसरे स्मार्टफोन मौज़ूद हैं। कीमत में कटौती के बावज़ूद हम ज़ेन सिनेमैक्स 3 स्मार्टफोन ना खरीदने की सलाह देंगे।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good battery life
  • Dedicated microSD card slot
  • कमियां
  • No 4G
  • Flawed chassis design
  • Sub-par performance
  • Low-resolution display
  • Underwhelming cameras
डिस्प्ले5.50 इंच
प्रोसेसरस्प्रेडट्रम एससी7731जी
फ्रंट कैमरा3.2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा5-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज16 जीबी
बैटरी क्षमता2900 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 5.1
रिज़ॉल्यूशन480x854 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. चीन ने WhatsApp और Threads को Apple App Store से हटाया, जानें कारण
  2. 6000mAh की बड़ी बैटरी, 44W चार्जिंग वाला Vivo Y200i 5G कल होगा लॉन्च, जानें प्राइस, फीचर्स सबकुछ
  3. सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में की 80 लाख टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग
  4. Honor X9b 5G पर बंपर छूट, Rs 18,999 में खरीदें! Amazon पर ऐसे मिलेगी डील
  5. क्रिप्टो मार्केट में गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 61,000 डॉलर से ज्यादा
  6. Vivo V30e स्‍मार्टफोन भारत में 2 मई को होगा लॉन्‍च, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
  7. Gold Volcano : हर रोज Rs 5 लाख का सोना ‘हवा’ में उड़ा रहा यह ज्‍वालामुखी, जानें पूरी खबर
  8. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  9. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  10. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »