यू यूनिकॉर्न की पहली झलक

यू टेलीवेंचर्स ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन यू यूनिकॉर्न से पर्दा उठाया। हमने लॉन्च इवेंट के दौरान यू यूनिकॉर्न के साथ कुछ वक्त बिताया। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

यू यूनिकॉर्न की पहली झलक
विज्ञापन
यू टेलीवेंचर्स ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन यू यूनिकॉर्न से पर्दा उठाया। कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से यूनिकॉर्न को लेकर लगातार टीज़र जारी करती रही है। इस स्मार्टफोन को यू के पिछले मॉडल से अलग बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए गए हैं। यूरेका, यूफोरिया, यूरेका प्लस, यूनीक, यूटोपिया और यूरेका नोट के बाद यू यूनिकॉर्न कंपनी का सातवां स्मार्टफोन है।

इवेंट के मौके पर गैजेट्स 360 से बात करते हुए कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने जोर देकर कहा कि यू यूनिकॉर्न की तुलना इस कीमत में मिलने वाले बजट या मि़डरेंज हैंडसेट से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यू यूनिकॉर्न में कई ऐसे फ़ीचर हैं जो पुराने यू हैंडसेट का हिस्सा नहीं थे। यह स्मार्टफोन ज्यादा कीमत में मिलने वाले फ्लैगशिप हैंडसेट को चुनौती देगा।

यू का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन फुल-एचडी डिस्प्ले और मेटल बॉडी के साथ आता है। इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर काम करने वाले फिजिकल होम बटन से लैस पहला यू हैंडसेट है। यह फ़ीचर के दीवानों के यह पसंद आएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओएस पर चलता है जिसमें कंपनी का अराउंड यू फ़ीचर इंटिग्रेटेड है। यह कंपनी का सर्विस एग्रिगेटर प्लेटफॉर्म है जिसे पिछले साल यू यूटोपिया के साथ पेश किया गया था। हमने लॉन्च इवेंट के दौरान यू यूनिकॉर्न के साथ कुछ वक्त बिताया। आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
 
yu_yunicorn_lock_screen

यू यूनिकॉर्न दिखने में खूबसूरत है, ख़ासकर सामने से। हमारा मानना है कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन दिखने वाला यू स्मार्टफोन है। एल्यूमीनियम फिनिश इसे मजबूत होने का लुक देता है। घुमावदार किनारे इसे अच्छा ग्रिप देते हैं। यू यूनिकॉर्न का मेटल बैक हाथों में थोड़ा फिसलता है। हमने ऐसा ही एचटीसी वन (एम8) जैसे अन्य मेटल फोन के बारे में भी कहा था। 172 ग्राम वाला यह फोन थोड़ा वजनदार होने का एहसास देता है, ख़ासकर जब इसकी तुलना इसी प्राइस रेंज के अन्य स्मार्टफोन से की जाए।

पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दायीं तरफ हैं। हमने जब तक इस स्मार्टफोन को  इस्तेमाल किया, उस दौरान इनको इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं हुई। माइक्रो-यूएसबी चार्जिंग पोर्ट हैंडसेट के निचले हिस्से में है, जबकि ऑडियो सॉकेट टॉप पर। यह स्मार्टफोन डीटीएस साउंड इनहांसमेंट के साथ आता है और इसमें डुअल माइक्रोफोन सेटअप मौजूद है।

पहली नज़र में यू यूनिकॉर्न का रियर हिस्सा दिखने में शाओमी रेडमी नोट 3 जैसा नज़र आता है। हालांकि यू ने जानबूझकर डिजाइन में कुछ बदलाव भी किए हैं, जैसे कि स्पीकर को अलग जगह देना। डुअल-एलईडी फ्लैश का वर्टिकल होना।

यूनिकॉर्न, होम बटन पर इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने लॉन्च के मौके पर कहा कि यह चिप स्तरीय सिक्योरिटी के साथ आता है। जब हमने राहुल शर्मा से इस फ़ीचर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अगर इसे सही फिंगरप्रिंट नहीं मिला तो हैंडसेटरूट होने के बावजूद सेंसर इसे अनलॉक नहीं करने देगा। उन्होने यह भी बताया कि यह हैंडसेट एक समय पर पांच फिंगरप्रिंट तक स्टोर कर सकता है। हैंडसेट के साथ बिताए थोड़े वक्त में हमने पाया कि यूनिकॉर्न का फिंगरप्रिंट सेंसर ठीक-ठाक काम करता है। होम बटन को ऐसी पोजीशन दी गई है कि छोटे हाथ वाले यूज़र इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। इस हैंडसेट को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान होगा।
 
yu_yunicorn_around_yu_gadgets360

स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। स्क्रीन दिखने में ब्राइट और क्रिस्प है। सूरज की रोशनी में भी हमें इसके स्क्रीन पर देखने में दिक्कत नहीं हुई। स्मार्टफोन के व्यूइंग एंगल भी अच्छे हैं।

यू ने अपने यूनिकॉर्न फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे बड़ा बदलाव सायनोजेन ओएस की जगह स्टॉक एंड्रॉयड इस्तेमाल करके किया है। फोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप के साथ आता है जिसमें यू के कुछ कस्टमाइजेशन दिए गए हैं। लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कहा कि यूनिकॉर्न "एंड्रॉयड ऑन स्टेरेयॉड्स'' पर चलता है जिसका मतलब है, लॉन्चर में अराउंड यू का इंटिग्रेशन होना। हैंडसेट का कस्टमाइज़्ड इंटरफेस वर्टिकल ऐप ड्रॉअर के साथ आता है।
 
/yu_yunicorn_rear_gadgets360

यू यूनिकॉर्न में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। रियर कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर के साथ आता है। अप्राकृतिक रोशनी में यू यूनिकॉर्न के कैमरे से ली गई तस्वीरों को हमने काफी क्रिस्प पाया। इनमें डिटेल की कोई कमी नहीं थी। फ्रंट कैमरे से ठीक-ठाक तस्वीरें आईं। कैमरे की परफॉर्मेंस के बारे ज्यादा जानकारी हमें रिव्यू करने के बाद ही मिल पाएगी।

यू यूनिकॉर्न में 4000 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में 20 घंटे तक का टॉकटाइम और 500 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। यू यूनिकॉर्न को इस्तेमाल करने पर हमने पाया कि इस स्मार्टफोन ने टच इनपुट पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया। मल्टीटास्किंग के दौरान भी दिक्कत नहीं हुई। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर के साथ 4जी रैम दिया गया है। हम यूनिकॉर्न की परफॉर्मेंस के बारे में अभी बहुत कुछ नहीं कहेंगे। इसके लिए आप हमारे विस्तृत रिव्यू का इंतज़ार करना पड़ेगा।

आखिरी विचार
12,999 रुपये की लॉन्च कीमत में यू यूनिकॉर्न की भिड़ंत मार्केट में मौजूद शाओमी रेडमी नोट 3, मोटो जी4 प्लस, लेनोवो फैब और ज़ेनफोन मैक्स (2016) से होगी। यू के अन्य हैंडसेट की तरह यूनिकॉर्न की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के जरिए होगी। कंपनी ने बताया कि एक महीने बाद यू यूनिकॉर्न की कीमत 13,499 रुपये होगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

केतन प्रताप Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi ने सस्ते स्मार्ट TV A50, A55, A65 किए लॉन्च, 4K डिस्प्ले के साथ हैं धांसू फीचर्स
  2. Youtuber ने बोला झूठ! कहा- एक दिन एयरपोर्ट में बिताया, पुलिस ने किया अरेस्‍ट
  3. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  4. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
  5. Vivo V30e 5G भारत में 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! जानें सबकुछ
  6. Moto E14 में होगी 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग, TDRA सर्टिफिकेशन में दिखा फोन
  7. Redmi 13 5G की जानकारी सामने आई, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  8. AI Girlfriend: कौन होती है ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड? कितनी बड़ी है AI-Dating की दुनिया? जानें सब कुछ...
  9. Realme C65 5G भारत में 6GB रैम, 50MP कैमरा के साथ Rs 10 हजार से कम में होगा लॉन्च!
  10. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. BrahMos : भारत आज फ‍िलीपीन को देगा ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट, जानें इसकी खूबियां
  2. सैटेलाइट इंटरनेट के दिन आ गए! Elon Musk की स्‍टारलिंक को जल्‍द मिल सकती है सरकार से मंजूरी
  3. OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास
  4. Moto E14 में होगी 5000mAh बैटरी, 20W चार्जिंग, TDRA सर्टिफिकेशन में दिखा फोन
  5. लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल, Google ने अलग अंदाज में मनाया लोकतंत्र के पर्व का जश्न
  6. Huawei का गजब डिवाइस, पॉकेट में रख लो, एक साथ 16 डिवाइस को देगा इंटरनेट
  7. Vivo V30e 5G भारत में 5500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च! जानें सबकुछ
  8. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  9. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
  10. AI Girlfriend: कौन होती है ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड? कितनी बड़ी है AI-Dating की दुनिया? जानें सब कुछ...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »