Verizon ने इस साल मार्च में शुरू की गई अपनी Yahoo मोबाइल सर्विस को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपना पहला याहू ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन ZTE द्वारा बनाया गया है और इसका नाम Blade A3Y है। फोन में 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है।
Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y price
याहू मोबाइल जेडटीई ब्लेड ए3वाई की कीमत 50 डॉलर (लगभग 3,700 रुपये) है और यह असीमित टॉकटाइम, टेक्स्ट और 4जी एलटीई डेटा के साथ आता है। Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y मोबाइल वेरिज़ॉन नेटवर्क पर उपलब्ध है और याहू मोबाइल सर्विस के साथ आता है, जो यूएस में 40 डॉलर (लगभग 2,900 रुपये) प्रति माह में असीमित टॉकटाइम, टेक्स्ट और 4जी एलटीई डेटा का फायदा लेकर आता है। फोन खरीदने वालों को याहू मेल प्रो भी बिना किसी विज्ञापन के इस्तेमाल करने को मिलेगा। फोन मोबाइल हॉटस्पॉट फीचर के साथ आता है, हालांकि, यह एक समय में एक यूज़र तक सीमित है और 5Mbps तक स्पीड सपोर्ट करता है।
मार्च में, वेरिज़ॉन ने नए याहू सब-ब्रांड की घोषणा की। याहू मोबाइल जेडटीई ब्लेड ए3वाई के अलावा, याहू मोबाइल आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के साथ भी उपलब्ध है। यह सेवा नवंबर में आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 मिनी के साथ भी उपलब्ध होगी।
Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y specifications
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, याहू मोबाइल जेडटीई ब्लेड ए3वाई में 5.45-इंच एचडी (720x1440) फुलविज़न डिस्प्ले है, जिसमें 18: 9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। स्मार्टफोन में क्वाड कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 चिपसेट मिलता है, जो 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज (128 जीबी तक विस्तार योग्य) के साथ मिलकर काम करता है। फोन एंड्रॉइड 10 पर चलता है और 2,660mAh बैटरी से लैस आता है।
फोटो और वीडियो के लिए, Yahoo Mobile ZTE Blade A3Y में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है और सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल सेंसर। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डायमेंशन 5.77x2.79x0.38 एमएम और वज़न 161.8 ग्राम है।