ज़ोलो ने भारत में अपना वन एचडी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने एक
फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि ज़ोलो वन एचडी के लिए रजिस्ट्रेशन तीन बाद शुरू होंगे। इस हैंडसेट की कीमत 4,777 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने फिलहाल हैंडसेट की बिक्री की तारीख के बारे में नहीं बताया है।
ज़ोलो वन एचडी स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो हैंडसेट की अहम खासियतों में से एक है। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाला वन एचडी स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और साथ में एलईडी फ्लैश भी। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी फ़ीचर शामिल हैं।
143x72.6x9.5 मिलीमीटर डाइमेंशन वाला ज़ोलो वन एचडी व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। डिवाइस को पावर देने का काम करेगी 2300 एमएएच की बैटरी।
याद रहे कि पिछले हफ्ते ज़ोलो ने अपने
ब्लैक स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च किया था। नए वेरिएंट में 3 जीबी का रैम है जबकि जुलाई में लॉन्च किए गए वेरिएंट में 2 जीबी का रैम दिया गया था।
ज़ोलो ब्लैक का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा।