ज़ोलो जे़डएक्स (Xolo ZX) स्मार्टफोन 6.22 इंच एचडी+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और ग्रेडिएंट फिनिश के साथ 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। अमेज़न इंडिया (Amazon India) ने लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है, साथ ही Xolo ZX के स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि Xolo ZX में जान फूंकने के लिए 3,260 एमएएच की बैटरी है और फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Xolo ZX की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें डेप्थ सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। Xolo ब्रांड का यह फोन डुअल 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी सपोर्ट से लैस होगा।
Xolo ZX स्पेसिफिकेशन
Amazon.in पर
लिस्टिंग के अनुसार,
Xolo ZX में 6.22 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले और थिएटर मोड है। यह फोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
Xolo ZX के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, केवल इतना ही नहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा- 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, डेप्थ सेंसर के साथ एआई रिफोकस फीचर है।
सेल्फी लेने के लिए Xolo ZX में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई स्टूडियो मोड के साथ आता है। इसके अलावा Xolo ZX में जान फूंकने के लिए 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एआई बैटरी फीचर के साथ आएगी। दो घंटे से भी कम समय में फोन की बैटरी 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
यह फोन दोनों सिम कार्ड पर 4 जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आएगा। अमेज़न लिस्टिंग से फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
Lava मोबाइल्स का
Xolo ब्रांड 25 अप्रैल को लॉन्च इवेंट के दौरान ही कीमत और उपलब्धता की जानकारी से पर्दा उठाएगा।