Xolo Era 5X स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ज़ोलो ईरा 5एक्स की अहम खासियतों की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Xolo Era 5X फोन एआई स्टूडियो मोड के साथ आता है। Xolo Era 5X में एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Era 5X में फेस अनलॉक, स्मार्ट जेस्चर, एआई बैटरी मैनेजर, मैसेज ट्रांसलेशन और ऐप एनक्रिप्शन समेत कई फीचर्स हैं। आइए अब आपको Xolo Era 5X की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Xolo Era 5X की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
भारतीय मार्केट में
ज़ोलो ईरा 5एक्स की कीमत 7,499 रुपये है। Xolo Era 5X फोन का ब्लैक कलर वेरिएंट उतारा गया है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर होगी। अब बात लॉन्च ऑफर्स की। 198 रुपये या 299 रुपये के रीचार्ज पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 1,200 रुपये के कैशबैक के साथ 50 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि Jio यूज़र को 5 जीबी के डेटा वाउचर अगले 10 रीचार्ज के लिए मिलेंगे।
Xolo ने जनवरी 2019 में
Era 4X को लॉन्च करते समय Era 5X से पर्दा उठाया था। लेकिन उस वक्त हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता से संबंधित जानकारी सामने नहीं आई थी।
Xolo Era 5X स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) वाला ज़ोलो ईरा 5एक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित स्टार ओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यह हैंडसेट क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ आता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 32 जीबी की स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Xolo Era 5X के पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ज़ोलो ईरा 5एक्स में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी है।अब बात कनेक्टिविटी की। Xolo Era 5X में 4 जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।
स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। Xolo Era 5X पोर्टेट लाइटिंग, रियल-टाइम बोकेह, फेस ब्यूटी, एचडीआर, सुपर नाइट, पैनारोमा समेत कई फीचर्स से लैस है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 152.2x73x7.9 मिलीमीटर है।