ज़ोलो ने बुधवार को अपने ब्लैक स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 11,999 रुपये में लॉन्च किया। नए वेरिएंट में 3 जीबी का रैम दिया गया है, जबकि
जुलाई में लॉन्च में किया गया ज़ोलो ब्लैक 2 जीबी के रैम के साथ आता है।
ज़ोलो ब्लैक का 3 जीबी वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर उपलब्ध होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। हैंडसेट को 29 दिसंबर को फ्लैश मॉडल के जरिए बेचा जाएगा। ज़ोलो ब्लैक के 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन पुराने मॉडल वाले ही हैं।
(पढ़ें:
ज़ोलो ब्लैक का रिव्यू)
डुअल-सिम ज़ोलो ब्लैक हैंडरसेट हाइव एटलस यूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 403 पीपीआई। हैंडसेट का डिस्प्ले ओलियोफोबिक कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। नोटिफिकेशन आने पर हैंडसेट का पावर वटन नोटिफिकेशन लाइट की तरह जलेगा।
ब्लैक स्मार्टफोन में सेकेंड जेनरेशन 64-बिट स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम8939) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें चार कॉरटेक्स-ए53 कोर 1.0 गीगाहर्ट्ज़ और चार कॉरटेक्स-ए53 कोर 1.5 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड देते हैं। हैंडसेट में एड्रेनो 405 जीपीयू के साथ 2 जीबी का रैम है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
गौर करने वाली बात है कि ज़ोलो ब्लैक में हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट है, जिसमें दूसरे सिम कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल माइक्रोएसडी स्लॉट के तौर पर किया जा सकता है। स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं, एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। दोनों कैमरे एक साथ में तेजी से काम कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, ये 0.15 सेकेंड में ऑटोफोकस करते हैं। कैमरे में यूबीफोकस फ़ीचर है, जो यूज़र को फोटो लेने के बाद भी किसी एक ऑब्जेक्ट पर रीफोकस करने देता है।
रियर कैमरे में नेचुरल लुकिंग कलर्स के लिए क्रोमाफ्लैश और लो लाइट में स्किन टोन्स जैसे फ़ीचर हैं। कैमरे में ऑप्टीज़ूम का भी ऑप्शन है। कंपनी ने अडोब के फोटो स्टूडियो टूल भी दिया है, जो ज़ोलो ब्लैक की इमेज गैलरी के साथ इंटिग्रिटेड है। हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो वाइड-एंगल लेंस और फ्लैश के साथ आता है।