देश की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स के Xolo ब्रांड ने स्मार्टफोन मार्केट में करीब एक साल बाद वापसी की है। कंपनी ने Xolo Era 4X मॉडल को मार्केट में उतारा है। लेटेस्ट ज़ोलो स्मार्टफोन का टीज़र Amazon.in पर ज़ारी किया गया है, अहम स्पेसिफिकेशन के साथ। ऑनलाइन लिस्टिंग से Xolo Era 4X की कीमत का भी खुलासा हुआ है। इसकी बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी। नया स्मार्टफोन 30 दिन के मनी बैक ऑफर के साथ उपलब्ध है। अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xolo Era 4X में एचडी+ डिस्प्ले है। यह 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा। लेकिन इसमें कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
Xolo Era 4X की भारत में कीमत
Xolo Era 4X की कीमत 4,444 रुपये से शुरू होती है।
ऑनलाइन लिस्टिंग से साफ है कि इस हैंडसेट की बिक्री 9 जनवरी से अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी।
Xolo Era 4X स्पेसिफिकेशन
डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट वाला डुअल-सिम (नैनो) ज़ोलो ईरा 4एक्स आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और 2.5डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। Xolo ने फिलहाल इस फोन के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
Xolo Era 4X में पिछले हिस्से पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे की मदद से यूज़र अपने फोन में फेस अनलॉक फीचर का मज़ा ले पाएंगे। ज़ोलो ईरा 4एक्स में 3,000 एमएएच की बैटरी है और यह स्टेंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है।