Xiaomi ने नए Mi TV मॉडल लॉन्च की जानकारी टीज़ की है, जो कि ओलेड डिस्प्ले से लैस होगा। कंपनी ने वीबो के माध्यम से मी टीव को टीज़ करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इन टीज़र्स के जरिए टीवी से जुड़ी सटिक जानकारी का खुलासा नहीं होता है, लेकिन टिप्सटर ने संकेत दिए हैं कि यह कंपनी का नेक्सट जनरेशन ओलेड टीवी हो सकता है। शाओमी ने पिछले साल जुलाई महीने में Mi TV Lux सीरीज़ को ओलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया था। ट्रेडशनली शाओमी अपनी मी टीवी रेंज में एलईडी पैनल का इस्तेमाल करती है, जो कि हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो प्रदान व विविड कलर्स प्रदान नहीं करते, जो यूज़र्स को OLED पैनल के जरिए मिलते हैं। हालांकि, यह आमतौर पर काफी सस्ते होते हैं।
Mi TV के जनरल मैनेजर ने वीबो पर दो टीवी सेट्स की तस्वीर
साझा की है। इन तस्वीरों में उन्होंने अपने फोलोअर्स से नए मॉडल को ढूंढने कहा है। यह नए Mi TV के लॉन्च को टीज़ करने की एक मार्केटिंग स्टेटजी हो सकती है।
हालांकि, टीज़र के जरिए यह साफ जानकारी प्राप्त नहीं होती है कि शाओमी अपने नए स्मार्ट टीवी पोर्टफॉलियो में क्या कुछ लाने वाली है। हालांकि, कम से कम यह
जानकारी हासिल हुई है कि यह टीवी ओलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। टिप्सटर ने यह भी
संकेत दिए हैं कि शाओमी आकर्षक कीमत पर mini-LED और OLED TV ला सकती हैं।
शाओमी ने पिछले साल Mi TV Lux 65-inch 4K OLED TV चीनी मार्केट में पेश किया था, जिसकी कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,48,800 रुपये) थी। कंपनी ने अगस्त में Mi TV Lux Transparent Edition 55 इंच ओलेड डिस्प्ले पेश किया था, जिसकी कीमत CNY 49,999 (लगभग 5,72,300 रुपये) है।
फिलहाल, यह साफ नहीं है कि शाओमी नया ओलेड मी टीवी पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल से सस्ती कीमत में पेश करेगी या नहीं। कंपनी ने फिलहाल यह भी जानकारी नहीं दी है कि इस टीवी को कब-तक लॉन्च किया जाएगा।