आवाज से चार्ज होगा स्मार्टफोन! Xiaomi ने नई टेक्नोलॉजी के लिए डाला पेटेंट

Xiaomi चार्जिंग तकनीक पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है, जिसका एक उदाहरण कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई 200W Hypercharge तकनीक भी है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 जून 2021 11:56 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi नई चार्जिंग तकनीक पर कर रही है काम
  • साउंड से चार्ज होंगे फोन या अन्य डिवाइस
  • चीन की सर्टिफिकेशन एजेंसी CNIPA में दायर किया पेटेंट

Xiaomi ने हाल ही में अपनी Air Charge तकनीक भी घोषित की थी

Xiaomi ने हाल ही में कंपनी द्वारा विकसित की जा रही Mi Air Charge तकनीक के बारे में बताया था, जिसके जरिए एक छोटे क्षेत्र में किसी भी जगह रखा डिवाइस अपने आप चार्ज हो जाएगा। अब, एक नई खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि कंपनी कथित तौर पर नई चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें साउंड (आवाज) के जरिए स्मार्टफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। इस तकनीक की जानकारी तब सामने आई, जब Xiaomi द्वारा चीन के National Intellectual Property Administration (CNIPA) के पास दायर किए गए साउंड चार्जिंग पेटेंट की तस्वीर एक प्रकाशन के हाथ लगी।

Mysmartprice ने अपनी रिपोर्ट में Xiaomi द्वारा CNIPA में दायर एक पेटेंट की तस्वीर साझा की है, जिससे पता चलता है कि कंपनी एक नई साउंड चार्जिंग तकनीक पर काम कर रही है, जिसके जरिए आवाज़ के जरिए स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी एक एनर्जी स्टोरेज डिवाइस और एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस विकसित कर रही है, जो साउंड को इकट्ठा कर उसे एनवायरनमेंटल वाइब्रेशन से मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदल देंगे। इसके बाद इस मैकेनिकल डिवाइस को इलेक्ट्रिक करंट में बदलने के लिए यूज़र को एक डिवाइस दिया जाएगा। यह डिवाइस AC करंट को DC करंट में बदल देगा। आश्चर्य की बात यह है कि कंपनी दावा कर रही है कि इस प्रक्रिया में पावर सॉकेट का इस्तेमाल नहीं होगा, जो कुछ हद तक Xiaomi की Mi Air Charge तकनीक की तरह है।
 

Photo Credit: CNIPA Patent (via MySmartPrice)


Xiaomi द्वारा हाल ही में घोषित Mi Air Charge तकनीक में भी यूज़र घर या किसी छोटे क्षेत्र में फोन या डिवाइस को इस्तेमाल करते हुए हवा के जरिए चार्ज कर सकते हैं। इसमें उस क्षेत्र में कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा एक ट्रांसमीटर रखना होगा। यह ट्रांसमीटर एयर प्यूरिफायर जैसा दिखता है, जिसे लोग अपने घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं। यह आपके कई डिवाइसेस को एक साथ चार्ज कर सकती है। दिलचस्प बात आपको अपने डिवाइस को किसी पैड के ऊपर नहीं रखना है, बल्कि आप अपने घर के किसी भी कोने में रहते हुए या डिवाइस इस्तेमाल करते हुए उसे चार्ज कर सकते हैं। शाओमी के मुताबिक, ट्रांसमीटर फोन को 5W आउटपुट के साथ चार्ज कर सकता है।

कुछ ऐसी ही कंपनी की नई टेक्नोलॉजी भी हो सकती है, जो साउंड के जरिए आपके स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकेगी। इसका मतलब यह होगा कि यूज़र को इसे किसी खास चार्जिंग पैड पर नहीं रखना होगा, बल्कि ऐसा हो सकता है कि यह आपकी जेब या हाथ में ही डिवाइस को चार्ज कर दे।

शाओमी चार्जिंग तकनीक पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है, जिसका एक उदाहरण कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई 200W Hypercharge तकनीक भी है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक 4,000mAh क्षमता की बैटरी को मात्र 8 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi Air Charge, Xiaomi Charging Technologies
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Panasonic ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, कीमत Rs 17,990 से शुरू
  2. क्रिएटर्स के लिए अलर्ट! YouTube का AI सिस्टम अब चेक करेगा ऑडियंस की उम्र, घट सकती है कमाई
  3. 5G और 6G टेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए सरकार ने खर्च किए 304 करोड़ रुपये  
  4. Xiaomi की 9,000mAh तक की बैटरी के साथ Redmi का स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
  5. Flipkart Freedom Sale के आखिरी दिन 10 हजार रुपये सस्ता खरीदें ट्रिपल 50MP कैमरा वाला Nothing का फ्लैगशिप फोन
  6. Samsung के फोल्डेबल फोन हुए सस्ते! Rs 12,000 तक के डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy Z Flip 7 मॉडल्स
  7. Realme P4 Series जल्द होगी भारत में लॉन्च, Flipkart के जरिए होगी बिक्री
  8. Redmi 15 5G हुआ लॉन्च: 7000mAh बैटरी, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, वो भी 'बजट' में! जानें कीमत
  9. OnePlus Pad 3 Mini: कॉम्पैक्ट गेमिंग टैबलेट ला रहा है वनप्लस! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  10. 64MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और AI फीचर्स के साथ Infinix GT 30 5G+ लॉन्च, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.