Xiaomi के अपकमिंग प्रोडक्ट्स के लिए खास अपडेट सामने आया है। हाल ही में कंपनी ने Xiaomi 13 सीरीज को पेश किया है। लेकिन इसमें शामिल किए गए Xiaomi 13 Pro में पुरानी टेक्नोलॉजी पर आधारित USB 2.0 से अपग्रेड नहीं किया गया, जिसके लिए कंपनी को डाउन रेट किया गया है। अब खबर है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए चाइनीज स्मार्टफोन मेकर अपने अपकमिंग डिवाइसेज में USB 3.2 का इस्तेमाल करने जा रही है। ये प्रोडक्ट्स कौन से होंगे, और इनमें क्या बदलाव कंपनी करने जा रही है, इससे जुड़ा अपडेट हम आपको यहां बताते हैं।
Xiaomi के प्रोडक्ट्स को वैल्यू फॉर मनी कहा जाता है। जिसके लिए कंपनी कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पेश करती है। लेकिन हाल ही में सामने आए
Xiaomi 13 Pro में कंपनी ने पुरानी टेक्नोलॉजी पर आधारित USB 2.0 का इस्तेमाल किया बताया गया है जो यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। अब खबर है कि कंपनी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स Xiaomi 13 Ultra, Xiaomi Pad 6, Xiaomi Pad 6 Pro, और Xiaomi Mix Fold 3 में USB 3.2 का इस्तेमाल करने जा रही है। टिप्स्टर
Digital Chat Station की ओर से इसका खुलासा किया गया है। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी टिप्स्टर ने शेयर किया है।
हालांकि Xiaomi की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। टिप्स्टर ने कहा है कि USB 3.2 के अलावा कंपनी अपने इन कथित प्रोडक्ट्स में USB PD का इस्तेमाल भी करने वाली है। आपको बता दें कि USB 3.2 डेटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में से एक मानी जाती है। Samsung जैसी ब्रैंड अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल 2020 से ही करती आ रही है। इसके अलावा Vivo ने भी पिछले साल से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ऐसे में फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स में शाओमी का पीछे रह जाना यूजर्स को खलता है। इसी वजह से कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट्स में इस टेक्नोलॉजी को शामिल करने का फैसला किया है, ऐसा माना जा रहा है।
हालांकि पोस्ट में टिप्स्टर ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि USB 3.2 की किस जेनरेशन का इस्तेमाल कंपनी करने वाली है। इसमें Gen 1, Gen 2 या Gen 2 2×2 वर्जन शामिल हैं।
Xiaomi 13 सीरीज के साथ कंपनी खास फीचर की शुरुआत अपने स्मार्टफोन्स में करने जा रही है। इस सीरीज के साथ कंपनी Leica ट्यून्ड कैमरा सेटअप प्रदान करने जा रही है। लीका के साथ कंपनी ने लम्बे समय के लिए भागीदारी की है। इससे पहले Xiaomi 12S Ultra के लिए दोनों कंपनियों ने साथ काम किया था। पिछले साल कंपनी के लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में से Xiaomi 12S Ultra ही ऐसा फोन था जिसमें लीका ब्रैंडेड कैमरा दिया गया था।