Mi Note 10 जल्द ही लॉन्च होगा। इसमें पिछले हिस्से पर पांच कैमरे होंगे। Xiaomi ने टीज़र ज़ारी करके यह खुलासा किया है। मी नोट 10 का आधिकारिक टीज़र ऐसे वक्त पर आया है जब शाओमी अपने घरेलू मार्केट में Mi CC9 Pro के लॉन्च को लेकर कई टीज़र ज़ारी कर चुकी है। दावा किया जा रहा है कि मी सीसी9 प्रो और मी नोट 10 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आएंगे। ऐसे में यह माना जा सकता है कि मी सीसी9 प्रो को ही ग्लोबल मार्केट में मी नोट 10 के नाम से लाया जाएगा। क्योंकि Xiaomi पहले ही भी मी सीसी9 सीरीज़ के हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में अलग नाम से पेश कर चुकी है। माना जा रहा है कि सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ M1910f4e मॉडल नंबर वाला शाओमी स्मार्टफोन वाकई में मी सीसी9 प्रो और मी नोट 10 ही हैं।
मी नोट 10 के आधिकारिक
टीज़र से ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। सिर्फ इतना पता चला है कि यह दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला पैंटा कैमरा फोन होगा। Xiaomi ने अभी इसके लॉन्च की तारीख के बारे में भी नहीं बताया है। अगर
Mi CC9 Pro और Mi Note 10 एक ही फोन हैं तो हमें मी नोट 10 के बारे में बहुत कुछ पहले से पता है। Xiaomi ने वीबो पर मी सीसी9 प्रो के लिए जो
टीज़र ज़ारी किए थे। उसके आधार पर मी नोट 10 में पिछले हिस्से पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल वाला टेलीफोटो कैमरा, एक मैक्रो कैमरा और एक पोर्ट्रेट शूटर होगा। टेलीफोटो लेंस फोन को 10x हाइब्रिड ज़ूम और 50x डिजिटल ज़ूम की क्षमता प्रदान करेगा।
ध्यान रहे कि शाओमी मी सीसी9 प्रो को
चीन में 5 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। ऐसे में हमें मी नोट 10 के बारे में विस्तृत जानकारी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने के बाद ही मिलेगी।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मी नोट 10 के साथ मार्केट में मी नोट 10 प्रो को भी लाया जाएगा। लेकिन अभी मी नोट 10 प्रो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। संभव है कि कंपनी पहले मी नोट 10 को लॉन्च करे। फिर कुछ दिनों बाद मी नोट 10 प्रो को मार्केट में लाया जाए।