Xiaomi अगले हफ्ते एक नए
स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी इसे हैंडसेट का ग्लोबल लॉन्च बता रही है। इसके लिए नई दिल्ली में 5 सितंबर को एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। कंपनी द्वारा अब तक ज़ारी किए गए टीज़र से यह तो साफ है कि लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट फ्लैगशिप डुअल कैमरे वाला स्मार्टफोन है। ऐसे में हाल ही में चीन में लॉन्च किए गए
शाओमी मी 5एक्स को भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना सबसे प्रबल है। हालांकि, गुरुवार को Xiaomi ने एक नया टीज़र जारी किया जिससे लगता है कि यह स्मार्टफोन
कंपनी की नई सीरीज़ का होगा। संभवतः एक नया हैंडसेट ही हो। टीज़र एक तरह से उन दावों की ओर भी इशारा करता है जिसमें मी 5एक्स से प्रेरित एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात कही गई थी।
जैसा कि हमने आपको बताया कि शाओमी ने गुरुवार को ग्लोबल लॉन्च का
नया टीज़र ज़ारी किया। इसमें मंगलवार को होने वाले ग्लोबल लॉन्च का ज़िक्र किया गया है। इसमें भी फ्लैगशिप डुअल कैमरा हैशटैग का इस्तेमाल हुआ है। अब एक लाइन में साफ-साफ लिखा है,“शाओमी की एक नई सीरीज़।” इससे साफ है कि नए स्मार्टफोन का मौज़ूदा मी या रेडमी सीरीज़ से थोड़ा अलग नाम होगा।
(टेक्नोलॉजी की दुनिया से वीडियो के ज़रिए रहें रूबरू। करें गैजेट्स 360 हिंदी के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब)पिछले हफ्ते इंडोनेशियाई वेबसाइट
क्रिस्पटेक ने दावा ने किया था कि शाओमी गूगल के साथ मिलकर एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस एंड्रॉयड स्मार्टफोन को शाओमी ए1 के नाम से जाना जाएगा और यह शाओमी मी 5एक्स से प्रेरित होगा। इसमें से कुछ जानकारियां कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र से मेल खाती हैं। Krispitech की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह शाओमी ए1 स्मार्टफोन होगा। लेकिन हाल ही में आई एक
रिपोर्ट में स्मार्टफोन को शाओमी मी ए1 के नाम से जाना जाएगा। इसमें फुल-स्क्रीन डिस्प्ले होगा। ऐसे में हमारे पास इंतज़ार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
याद रहे कि एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के ज़रिए गूगल की कोशिश यूज़र को सस्ते दाम में शुद्ध एंड्रॉयड अनुभव वाले स्मार्टफोन देने की थी। इसे खासकर विकासशील देशों के लिए बनाया गया था। वैसे, भारत में इस प्रोग्राम को कोई खास सफलता नहीं मिली है। काफी लंबे वक्त से किसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने ऐसा कोई प्रोडक्ट नहीं लॉन्च किया है। वहीं, जापान में शार्प जैसी कंपनियां
एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन लाती रही हैं। ऐसे में शाओमी और गूगल की साझेदारी पर नज़र बनाए रखना रोचक होगा। इसके अलावा अब शाओमी यूज़र की भी लंबे वक्त तक एंड्रॉयड अपडेट नहीं मिलने की शिकायत दूर हो जाएगी।