Redmi Note 10 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक बार फिर ऑनलाइन लीक हो गए हैं, इस बार यह TENAA लिस्टिंग और टिप्सटर के वीबो पोस्ट के जरिए यह जानकारी सामने आई है। TENAA लिस्टिंग में Xiaomi फोन का मॉडल नंबर M2010J19SC लिस्ट है। माना जा रहा है कि यह कथित रेडमी नोट 10 4जी स्मार्टफोन होगा, यही मॉडल नंबर पिछले महीने 3C लिस्टिंग में सामने आया था। इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है। शाओमी तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसके दो स्मार्टफोन Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 Pro 5G हो सकते हैं।
Redmi Note 10 4G specifications (expected)
TENAA
लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर M2010J19SC के साथ Xiaomi फोन 6.53 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका डायमेंशन 162.29x77.24x9.6mm होगा। जैसे कि हमने बताया फोन का यह मॉडल नंबर इससे पहले चीनी 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर
लिस्ट हो चुका था, जिससे अटकले लगाई जा सकती है कि यह आगामी फोन Redmi Note 10 4G हो सकता है। यह स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट और 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस हो सकता है। TENAA लिस्टिंग में उपलब्ध जानकारी केवल यही थी, जिसकी जानकारी सबसे पहले
Gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है।
इसके अलावा, जाने माने टिप्सटर Digital Chat Station (अनुवादित) ने भी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर रेडमी नोट 10 4जी से संबंधित अन्य जानकारी
साझा की है। टिप्सटर ने उसी स्क्रीन साइज़ का दावा किया है, जो TENAA लिस्टिंग में सामने आया है इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह फोन LCD डिस्प्ले के साथ 1,080x2,340 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस होगा। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, वहीं पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि, फोन में कौन-सा प्रोसेसर दिया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि लेकिन टिप्सटर ने यह जरूर कहा है कि यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz होगी। साथ ही फोन की बैटरी क्षमता 6,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त होगा। इन सब के अलावा टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि फोन का भार 198 ग्राम होगा।
गौरतलब है कि रेडमी नोट 10 4जी की चार्जिंग
स्पीड की जानकारी 3सी वेबसाइट के जरिए भी अक्टूबर में सामने आई थी, जिसमें यह मॉडल नंबर लिस्ट किया गया था।
शाओमी को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वह जल्द ही Redmi Note 9 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है, जो कि 5जी सपोर्ट के साथ
दस्तक देंगे। यह फोन हाल ही में सामने आए Redmi Note 9 5G या फिर Redmi Note 9 Standard Edition व Redmi Note 9 Pro 5G या फिर Redmi Note 9 High Edition हो सकते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 1,000 (लगभग 11,200) और CNY 1,500 (लगभग 16,800 रुपये) हो सकती है।