नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के साथ स्मार्टफोन कंपनियां अकसर अपने पुराने फोन के दाम में कटौती करती है। इस महीने के बीच में हमने आपको Samsung Galaxy A20s, Oppo Reno 2F, Nokia 2.3 समेत कुछ अन्य स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी थी, जिनकी कीमत फरवरी महीने में आधिकारिक तौर पर कम की गई थी। अब फरवरी महीना खत्म होने की कागार पर है और Nokia 9 PureView और Redmi Note 8 Pro भी फरवरी 2020 में कीमत में कटौती पाने वाले स्मार्टफोन की इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। आइए फरवरी 2020 महीने में दाम में कटौती पाने वाले सभी स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
List of phones that have got price cut in February 2020
Xiaomi Redmi Note 8 Pro Price Cut
शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो की भारत में कीमत कम कर दी गई है। कंपनी ने केवल रेडमी नोट 8 प्रो के बेस वेरिएंट की कीमत को घटाया है। इस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज शामिल है। नई कीमत के साथ फोन Mi.com और
अमेज़न पर उपलब्ध है। अब ग्राहक
Redmi Note 8 Pro को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। यह फोन की पुरानी कीमत से 1,000 रुपये कम है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को अभी भी क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह अभी साफ नहीं है कि रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत में यह स्थाई कटौती है या ग्राहक इस ऑफर का फायदा सीमित समय तक ही उठा सकेंगे।
(पढ़े:
Redmi Note 8 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें नया दाम)
Nokia 9 PureView Price Cut
नोकिया 9 प्योरव्यू फरवरी 2020 में कीमत में सबसे बड़ी कटौती पाने वाला स्मार्टफोन बन गया है। फोन के दाम को 15,000 रुपये कम किया गया है, जिसके बाद अब
Nokia 9 PureView की भारत में कीमत 34,999 रुपये हो गई है। नई कीमत के साथ फोन नोकिया के
आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर बेचा जा रहा है। फोन को केवल ब्लू रंग में लॉन्च किया गया था। नोकिया 9 प्योरव्यू की अहम खासियत इसके बैक में शामिल पांच रियर कैमरों का सेटअप है। इसके अलावा नोकिया का यह फ्लैगशिप फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है। बता दें कि Nokia 9 PureView को पिछले साल जुलाई महीने में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह इस फोन के दाम में पहली कटौती है। यह अभी साफ नहीं है कि नोकिया 9 प्योरव्यू का दाम स्थाई तौर पर कम हुआ है। या ग्राहक इस ऑफर का फायदा सीमित समय तक ही उठा सकेगे।
(पढ़े:
Nokia 9 PureView की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती)
Samsung Galaxy A20s Price Cut
सैमसंग ए20एस फरवरी 2020 महीने में कीमत में कटौती पाने वाला सबसे नया फोन है। स्मार्टफोन की कीमत में इस हफ्ते शुक्रवार को कटौती की गई है। यह कटौती
Samsung Galaxy A20s के 4 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में हुई है। बीते महीने सैमसंग ने गैलेक्सी ए20एस के 3 जीबी रैम का वेरिएंट 10,999 रुपये कर दिया था और अब इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भी कम हो गई है।
(पढ़े:
Samsung Galaxy A20s के 4 जीबी रैम वेरिएंट का दाम हुआ कम, जानें नई कीमत)
गैलेक्सी ए20एस का 4जीबी रैम वेरिएंट 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब ग्राहक Galaxy A20s के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए20एस एचडी+ डिस्प्ले, वाटरड्रॉप नॉच, तीन रियर कैमरे और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैक फिनिश से लैस है।
(पढ़े:
Samsung Galaxy A50s की कीमत हुई 2,500 रुपये तक कम)
Samsung Galaxy A50s Price Cut
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस की कीमत को हाल ही में कंपनी ने 2,500 रुपये तक कम किया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को बीते साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन के अपग्रेड मॉडल सैमसंग गैलेक्सी ए51 को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने गैलेक्सी ए50एस की कीमत को घटा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 500 रुपये घटा कर 17,499 रुपये कर दी गई है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 19,999 रुपये कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो
Samsung Galaxy A50s इनफिनिटी यू डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है।
(पढ़े:
Nokia 2.3 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती)
Nokia 2.3 Price Cut
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बीते साल अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन
Nokia 2.3 को लॉन्च किया था। अब दो महीने बाद ही कंपनी ने इस फोन के दाम को कम करने का फैसला किया है। नोकिया 2.3 के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,199 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस हैंडसेट को 1,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है। इच्छुक ग्राहक नोकिया 2.3 को अब 7,199 रुपये में खरीद सकते हैं। नोकिया 2.3 हैंडसेट 6.2 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और दो रियर कैमरे के साथ आता है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी है।
(पढ़े:
Oppo Reno 2F की कीमत एक बार फिर कम, जानें नया दाम)
Oppo Reno 2F Price Cut
ओप्पो रेनो 2एफ की कीमत भी भारत में कम की गई है। Oppo ने इस फोन की कीमत को 2,000 रुपये घटा दिया है। फोन के दाम को एक बार पहले भी घटाया गया था।
Oppo Reno 2F की कीमत 23,990 रुपये से कम करके 21,990 रुपये कर दी गई है। यह चार रियर कैमरे और पॉप-अप सेल्फी कैमरे मॉड्यूल से लैस है। अन्य खासियतों की बात करें तो ओप्पो रेनो 2एफ में VOOC 3.0 Flash Charge सपोर्ट है और इसमें फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
(पढ़े:
Samsung Galaxy A70s हुआ 3,000 रुपये सस्ता, जानें नया दाम)
Samsung Galaxy A70s Price Cut
सैमसंग गैलेक्सी ए70एस की कीमत 3,000 रुपये कम की गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए70एस को बीते साल भारत में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के मार्केट में दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पहले 28,999 रुपये में बिकता था और अब यह Samsung India के ऑनलाइन स्टोर पर 25,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy A70s के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 30,999 रुपये से कम होकर 27,999 रुपये हो गई है। अहम खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए70एस इनफिनिटी यू डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आता है। सैमसंग का यह फोन तीन रियर कैमरों से लैस है।