कुछ दिन पहले ख़बरें आईं थीं कि पिछले साल आए
रेडमी नोट 4 के अपग्रेड वेरिएंट, रेडमी नोट 5 पर कंपनी काम कर रहा है। और रेडमी नोट 5 को 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का आने वाला स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया जाएगा।
MyDrivers की एक रिपोर्ट से
पता चलता है कि शाओमी रेडमी नोट 5 की टेस्टिंग की जा रही है और कंपनी इस फोन को 2018 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। कंपनी के इस हैंडसेट के लॉन्च में देरी हो रही है क्योंकि शाओमी, क्वालकॉम द्वारा अपने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर की घोषणा का इंतज़ार कर रही है। आने वाला प्रोसेसर, कंपनी के मौज़ूदा स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट का कमज़ोर और अंडरलॉक वेरिएंट है। हालांकि, स्नैपड्रैगन 632 में क्वालकॉम स्पेक्ट्रा 160 आईएसपी मॉडम है जिसे डुअल कैमरा सेटअप के लिए बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया गया है।
लीक और ख़बरों से पता चलता है कि रेडमी नोट 5 की कीमत, पिछले रेडमी नोट 4 से ज़्यादा होगी। डिवाइस के बेस वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,700 रुपये) रहने की उम्मीद है।
शाओमी रेडमी नोट 5 स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। फोन में एक 5.99 इंच फुल एचडी (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला होगा। मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर होगा। ओप्पोमार्ट की एक
ताजा लिस्टिंग से पता चला था कि फोन को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
कैमरे की बात करेंतो, स्मार्टफोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इससे पहले आईं ख़बरों में पता चला था कि फोन में एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। रेडमी नोट 5 में एक 4000 एमएएच बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।