स्मार्टफोन की दुनिया में अब डुअल रियर कैमरे का चलन तेजी से देखने को मिल रहा है। ऐप्पल द्वारा पिछले काफी समय से आईफोन 7 के बड़े वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप देने की खबरें हैं। अब लगता है कि शाओमी भी डुअल रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन पर हाथ आजमाने वाली है।
आने वाले कथित शाओमी रेडमी नोट 4 के एक लीक टीज़र (
वाया मायड्राइवर्स) से खुलासा हुआ है कि शाओमी इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो शाओमी के अगले फैबलेट में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
नई लीक तस्वीर में रियर पर दो कैमरों के बीच एलईडी फ्लैश देखा जा सकता है। जबकि रेडमी नोट 4 के रियर पैनल पर नीचे की तरफ एमआई लोगो देखा जा सकता है। तस्वीर में इस हैंडसेट में रियर पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिख रहा है इसलिए अनुमान है कि इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर फ्रंट में दिया जाएगा।
रेडमी नोट 3 में यह सेंसर रियर पर दिया गया है। एमआई 5 की तरह फिंगरप्रिंट सेंसर को फिजिकल होम बटन में इंटिग्रेट किया जा सकता है। इस फैबलेट में दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर बटन देखे जा सकते हैं।
लीक हुई टीज़र इमेज से फिलहाल रेडमी के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बहुत कुछ पता नहीं चला है। लेकिन हाल ही में आई एक खबर से रेडमी नोट 4 के जल्द लॉन्च होने का पता चला था।
एक दूसरी लीक तस्वीर में इस डिवाइस के रियर को देखा जा सकता है। ये दोनें तस्वीरें सबसे पहले चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर लीक हुई हैं। इस डिवाइस के बारे में अभी बहुत ज्यादा पता नहीं चला है लेकिन खबर है कि (
वाया गिज़्मोचाइना) यह स्मार्टफोन इस सीरीज के रेगुलर स्क्रीन 5.5 इंच की जगह ज्यादा बड़े साइज़ में आ सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नपड्रैगन 652 चिपसेट हो सकता है। फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज हो सकती है। हालांकि ये सभी जानकारी अभी कई मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है और अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
डुअल कैमरे की बात करें तो, हुवावे ने भी
हॉनर 8 को डुअल कैमरा सेटअप के साथ
लॉन्च किया है। 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये), 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) है।