शाओमी ने इसी महीने उन स्मार्टफोन की
लिस्ट जारी की थी, जिन्हें एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ-साथ एंड्रॉयड 7.1 आधारिक मीयूआई बीटा अपडेट मिलना था। इस लिस्ट में रेडमी नोट 4 का नाम नहीं शामिल था। अब, फ्लिपकार्ट जारी किए गए लोकप्रिय स्मार्टफोन
Xiaomi Redmi Note 4 के टीज़र से पुष्टि होती है कि भारत में रेडमी नोट 4 को एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलेगा।
2 अगस्त को होने वाली शाओमी रेडमी नोट 4 की सेल के लिए बने
फ्लिपकार्ट पेज पर नीचे की तरफ़ एक बैनर है। इस बैनर से हैंडसेट में 'बहुत जल्द' एंड्रॉयड नूगा अपडेट मिलने की बात कही गई है। शाओमी के एक प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि अभी फोन में नूगा अपडेट मिलने की पुष्टि नहीं कर सकते। हालांकि, गैज़ेट्स 360 को पता चला है कि रेडमी नोट 4 के लिए एंड्ऱॉयड नूगा अपडेट अभी बीटा फेज़ में है। हैंडसेट के
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पेज पर भी एंड्रॉयड नूगा को “upgradable operating system,” के तौर पर बताया गया है, हालांकि वर्ज़न नंबर की जानकारी नहीं दी गई है।
याद दिला दें, जिन शाओमी डिवाइस को एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट दिया जाना है उनमें
शाओमी मी मैक्स,
मी नोट 2,
रेडमी 4एक्स,
मी मिक्स,
मी 5,
मी 5एस और
मी 5एस प्लस शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ़, जिन हैंडसेट को एंड्र्रॉयड 7.1 नूगा के लिए तैयार बताया गया था उनमें
शाओमी मी 6,
मी मैक्स 2,
मी 5सी,
रेडमी 4एक्स शामिल हैं। याद रहे कि शाओमी रेडमी 4एक्स को भारत में रेडमी 4 के नाम से लॉन्च किया गया था।
हालांकि, अभी दुनिया में कहीं और शाओमी रेडमी नोट 4 को अपडेट मिलने के बारे में पुष्टि नहीं है। लेकिन भारत में स्मार्टफोन को एंड्रॉयड नूगा मिलने की पुष्टि अब हो गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, शाओमी रेडमी नोट 4 में एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में मिलता है। इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 4100 एमएच की बैटरी है।