शाओमी के अगले स्मार्टफोन के लिए हो जाइए तैयार। यह 2018 में भारतीय मार्केट में कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा। दरअसल, शाओमी इंडिया 14 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है जिसके लिया उसने मीडिया को इनवाइट भेजा है। इनवाइट में बडे़ '5' लोगो का इस्तेमाल हुआ है। लोगो से यह तो साफ हो गया है कि यह
शाओमी रेडमी 5 बजट स्मार्टफोन है जिससे 14 फरवरी को पर्दा उठा लिया जाएगा। हालांकि, अभी साफ नहीं है कि भारतीय मार्केट में शाओमी रेडमी 5 प्लस लॉन्च होगा या नहीं।
जैसा कि हमने आपको बताया, Xiaomi 14 फरवरी को रेडमी 5 स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। हम भारत में इस फोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। इस फोन को चीनी मार्केट में बीते साल दिसंबर में ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू, और रोज़ गोल्ड रंग में लॉन्च किया गया था। शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपये), जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,100 रुपये) है। पिछले महीने इस फोन का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट आया था। इसकी कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,200 रुपये) है। शाओमी रेडमी 5 प्लस का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज 999 चीनी युआन (करीब 10,200 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) में मिलेगा। भारत में इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाले शाओमी रेडमी 5 और
रेडमी 5 प्लस के सभी स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं। रेडमी 5 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। रेडमी 5 में एक स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जबकि रेडमी 5 प्लस में एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 5 में 2 जीबी व 3 जीबी रैम जबकि रेडमी 5 प्लस में 3 जीबी रैम व 4 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेंगे।
दोनों स्मार्टफोन में एक जैसा कैमरा सेटअप है। रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी फोन में ब्यूटीफाई 3.0 ऐप की जोर देकर तारीफ़ कर रही है। इसके जरिए पोर्ट्रेट इमेज को बेहतर करने का दावा किया गया है।
स्टोरेज की बात करें तो, शाओमी रेडमी 5 में 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 5 प्लस में 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है और एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी है। रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी है जबकि रेडमी 5 प्लस में 4000 एमएएच बैटरी है।