ऑनलाइन मार्केट में मजबूत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद शाओमी की नज़र ऑफलाइन मार्केट पर है। ऑफलाइन रणनीति के तहत अब कंपनी ने बिग बाज़ार के साथ साझेदारी की है। कंपनी के शाओमी रेडमी नोट 4 और शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन त्योहारी सीज़न के दौरान देशभर में 240 से ज़्यादा बिग बाज़ार स्टोर में भी मिलेंगे। इसकी जानकारी कंपनी के आधिकारिक
ट्विटर हैंडल से दी गई।
मनु कुमार जैन ने
बताया है कि साझेदारी को लेकर कई महीनों से
काम चल रहा था। उन्होंने
आगे कहा कि अब तक किसी और ब्रांड ने सुपमार्केट स्टोर में अपना हैंडसेट नहीं बेचा है। इच्छुक ग्राहक शाओमी के स्मार्टफोन बिगबाज़ार में ऑफर के साथ खरीद पाएंगे। ग्राहकों के पास बिना ब्याज वाले ईएमआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ ऑफर का भी विकल्प होगा।
साल 2017 शाओमी के लिए बेहतरीन रहा है। Xiaomi ने सितंबर महीने में
1 करोड़ से ज़्यादा हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध कराए थे। यह पहला मौका है जब कंपनी ने एक महीने में इतने सारे हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध कराए। हाल ही में आयोजित फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया की त्योहारी सेल में मात्र दो दिन में कंपनी ने 10 लाख से ज़्यादा हैंडसेट बेचने का दावा किया था। सबसे ज़्यादा बिक्री शाओमी रेडमी नोट 4 की हुई।
भारत में
शाओमी रेडमी नोट 4 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। 9,999 रुपये में 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 10,999 रुपये में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12,999 रुपये में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। याद रहे कि भारत में शाओमी रेडमी नोट 4 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए थे।
वहीं,
शाओमी रेडमी 4 का शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। 10,999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।