Xiaomi ने चुपचाप
Redmi 13 4G यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Redmi 13 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जो कि MediaTek Helio G91 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 90Hz की डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल कैमरा और काफी कुछ शामिल है। यहां हम आपको Redmi 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Redmi 13 4G Price and Availability
Redmi 13 के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत €199.99 (लगभग 18,000 रुपये) है। यह चुनिंदा यूरोपीय बाजार में
बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अभी भारत में उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Redmi 13 4G चार कलर ऑप्शन ब्लू, पिंक, गोल्ड और ब्लैक में उपलब्ध है।
Redmi 13 4G Features and Specifications
Redmi 13 4G में 6.79 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन 1800×2400 पिक्सल, 396ppi पिक्सल डेंसिटी और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G91 Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Mali G52 GPU है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है। यह स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। स्मार्टफोन टीयूवी रीनलैंड अथॉरिटी से सर्टिफाइड है। यह स्मार्टफोन 6GB/ 8GB LPDDR4X RAM और 128GB/ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हैं, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, GLONASS, Galileo और BeiDou शामिल है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi 13 4G के रियर में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,030mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर काम करता है। डाइमेंशन के मामले में फोन की लंबाई 168.6mm , चौड़ाई 76.28mm , मोटाई 8.17mm और 198.5 ग्राम है।