चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी 24 दिसंबर को Xiaomi Play स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। गेमिंग के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए Xiaomi प्ले सीरीज के अंतर्गत इस डिवाइस को उतारा जाएगा। पिछले सप्ताह आई रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि हैंडसेट को 17 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Poco F1 का चाइनीज वर्जन होगा Xiaomi Play। याद करा दें कि, भारत में शाओमी पोको एफ1 को इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
शाओमी ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
Weibo पर Xiaomi Play स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख को कंफर्म कर दिया है। वीबो पर फिलहाल तारीख का खुलासा हुआ है लेकिन शाओमी प्ले का दाम क्या होगा या फिर इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे। इस बात का पता फिलहाल नहीं लग पाया है। शाओमी प्ले एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा। Xiaomi की प्रतिद्वंदी कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने हाल ही में Honor Play स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
हॉनर प्ले स्मार्टफोन में जीपीयू टर्बो और एनपीयू के साथ किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Photo Credit: Weibo/ Xiaomi
गौर करने वाली बात यहां ये है कि गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए शाओमी ने पहले ही ब्लैक शार्क रेंज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हुए हैं। Xiaomi अगले साल कुछ ऐसा करने वाली है जो कई दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा रहेगा। कुछ समय पहले आए टीजर से यह बात सामने आई थी कि कंपनी 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि शाओमी प्ले ही वो स्मार्टफोन हो सकता है जो 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।