अभी तक लॉन्च नहीं किए गए शाओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन को लेकर लीक का सिलसिला तेज हो गया है। अब इंटरनेट पर जानकारी सार्वजनिक हुई है कि इसके तीन वेरिएंट होंगे। पहले ही जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन 5.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। यह हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन तीनों ही वेरिएंट में मौजूद रहेगा।
नई रिपोर्ट में हैंडसेट के स्क्रीन के रिज़ॉल्यूशन के संबंध में खुलासा किया गया है। जानकारी दी गई है कि सस्ता मॉडल फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले से लैस होगा और महंगे मॉडल में क्वाड-एचडी रिज़ॉल्यूशन होगा।
इस रिपोर्ट में शाओमी मी नोट 2 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होने की जानकारी भी दी गई है। डुअल-कैमरा सेटअप हाइ-एंड डिवाइस का हिस्सा होगा और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी भी है। इसके अलावा हैंडसेट में फोर्स टच से लैस फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। यह फास्ट चार्ज़िंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। एक पुरानी रिपोर्ट में इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 823 प्रोसेसर होने का दावा किया गया था।
शाओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लेकर भी जानकारी दी गई है। 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 375 डॉलर, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 450 डॉलर और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 525 डॉलर होगी। साफ कर दें कि इन जानकारियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में इन पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।