शाओमी मी नोट 2 को लेकर लगातार अलग-अलग खबरें सामने आरही हैं। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन में एक डुअल एज डिस्प्ले व एक डुअल रियर कैमरा होगा। जबकि कुछ में दावा किया गया है कि इनमें से सिर्फ एक फ़ीचर ही इस स्मार्टफोन में होगा। शाओमी ने
25 अक्टूबर को इवेंट आयोजित करने की घोषणा की है जहां मी नोट के इस अपग्रेडेड वेरिएंट के बारे में आधिकारिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले
वीबो पर शाओमी के इस इवेंट की प्रेजेंटेशन स्लाइड के लीक होने का दावा किया गया है। इन स्लाइड से मी नोट 2 के सभी स्पेसिफिकेशन व कीमत की जानकारी का खुलासा हो गया है।
इस लीक के बारे में सबसे पहले फोनअरीना ने
जानकारी दी। स्लाइस से पता चला है कि शाओमी मी नोट 2 में 5.7 इंच सुपर एमोलेड (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होगा जो फोर्स टच टेक्नोलॉजी के साथ आता है। बता दें कि फोर्स टच (3डी टच) को सबसे पहले आईफोन 6एस में दिया गया था। सस्मार्टफोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोससर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू है। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आने की उम्मीद है।
इस लीक में दावा किया गया है कि मी नोट 2 में निश्चित तौर पर रियर पर डुअल कैमरा सेंसर होगा। फोन में 23 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स318 सेंसर और दूसरा कैमरा एक 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स378 सेंसर होगा। कैमरा डुअल टोन एलईडी फ्लैश, सपोर्ट ओआईएस और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आएगा। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
मी नोट 2 में 4100 एमएएच की बैटरी होगी जिसके क्विक फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आने का दावा किया गया है। मी नोट 2 मी पे सपोर्ट करेगा यानी एनएफसी सपोर्ट से लैस होगा। इस फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिस्प्ले के नीचे दिया गया है। स्लाइड के मुताबिक, फ्रंट में एक आइरिस स्कैनर दिया गया है। एनएफसी के अलावा, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। मी नोट 2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करेगा।
बात करें कीमत की तो 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 27,800 रुपये) और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,800 रुपये) है। हाल ही में एक लीक में जेट ब्लैक मी नोट 2 में सिंगल रियर कैमरा सेटअप और बेजेल डुअल एज स्क्रीन देखा गया था। एक दूसरे लीक में मी नोट 2 में पूरी तरह
बेजेल लेस डिस्प्ले होने की पता चला था।