शाओमी के 2017 में आए टॉप-एंड बेज़ल लेस डिस्प्ले स्मार्टफोन मी मिक्स 2 की कीमत भारत में कम हो गई है।
Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में कंपनी ने कटौती की है। गैजेट्स 360 को मिली जानकारी के मुताबिक, अब यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये की कीमत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। हमें उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही आधिकारिक कटौती का ऐलान कर सकती है। और आने वाले समय में फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर भी नई कीमत लिस्ट कर दी जाए।
शाओमी मी मिक्स 2 को पिछले साल
अक्टूबर में लॉन्च किया गया था और इसी महीने फोन को
बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। स्मार्टफोन को भारत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया। और इसकी कीमत 35,999 रुपये रखी गई। नई कीमत की बात करें तो 3,000 रुपये की कटौती के साथ, अब मी मिक्स 2 हैंडसेट
वनप्लस 5टी और
नोकिया 8 जैसे प्रतिद्वंदी डिवाइस की तुलना में ज़्यादा आकर्षक विकल्प बन गया है।
Xiaomi Mi MIX 2 के स्पेसिफिकेशनडुअल सिम Xiaomi Mi MIX 2 में 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है। स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 का डाइमेंशन 151.8x75.5x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। बैटरी 3400 एमएएच की है। आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे।