शाओमी मी मिक्स 2 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होगा। सोमवार को नई दिल्ली में फोन के लिए आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले, फ्लिपकार्ट ने खुलासा किया कि
Xiaomi Mi Mix 2 भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत सुबह 11.30 बजे होगी और हमेशा की तरह हम आपको इस बारे में लगातार जानकारी देंगे। याद दिला दें कि, मी मिक्स 2 को
पिछले महीने चीन में मी नोट 3 के साथ
लॉन्च किया गया था। अभी भारत में
मी नोट 3 को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गौर करने वाली बात है कि
पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए
शाओमी मी 5 के बाद भारत में लॉन्च होने वाला मी मिक्स 2 पहला प्रीमियम स्मार्टफोन होगा।
आप लॉन्च इवेंट को शाओमी की
वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं।शाओमी मी मिक्स 2 को रैम व स्टोरेज के आधार पर तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट चीनी मार्केट में 3,299 (करीब 32,300 रुपये) चीनी युआन में मिलेगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3599 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) है और 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की 3,999 चीनी युआन (करीब 39,200 रुपये)। शाओमी मी मिक्स 2 स्पेशल एडिशन 4,699 चीनी युआन में मिलेगा। बता दें कि स्पेशल एडिशन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। पिछली बार की तरह शाओमी ने अभी भी मी मिक्स 2 का ही ज़िक्र किया है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शाओमी मी मिक्स 2 स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च होगा या नहीं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, डुअल सिम Xiaomi Mi MIX 2 में 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है। हैंडसेट के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64, 128 और 256 जीबी। स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।