शाओमी इंडिया ने अक्टूबर महीने में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन
शाओमी मी मिक्स 2 को लॉन्च किया था। इस वक्त पर हैंडसेट की कीमत 35,999 रुपये बताई गई थी। कीमत के लिहाज से यह शाओमी का सबसे महंगा हैंडसेट है। इस वजह से कई शाओमी प्रशंसक फोन को नहीं खरीद पाए थे। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो यह जानकारी आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में Xiaomi Mi Mix 2 को सस्ते में बेचा जा रहा है।
फ्लिपकार्ट की वेबसाइट के मुताबिक, ग्राहक शाओमी के इस हैंडसेट को 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि छूट 3,000 रुपये की है। हालांकि, वेबसाइट पर इसकी एमआरपी 37,999 रुपये बताई गई है। इसके अलावा ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके अतिरिक्त 1,600 रुपये की छूट पा सकते हैं। पुराने प्रोडक्ट को एक्सचेंज करने पर 18,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6 इंच वाला डिस्प्ले है जिसका बेज़ल बेहद ही पतला है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
Xiaomi Mi MIX 2 में क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा फोन में सेरामिक बॉडी है जो 7 सीरीज़ एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ आता है।
Xiaomi Mi MIX 2 के फीचर
Xiaomi Mi Mix 2 में शाओमी मी मिक्स की तुलना में छोटी बॉडी है। पुराना वेरिएंट 6.4 डिस्प्ले वाला था जबकि मी मिक्स 2 को 5.99 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन सुपर ब्लैक रंग में मिलेगा। इसमें फ्रंट और रियर कैमरे पर सुपर ब्लैक लेंस कोटिंग ही मौज़ूद है। स्मार्टफोन के फ्रेम बनाने में 7 सीरीज़ एल्यूमीनियम का इस्तेमाल हुआ है। मी मिक्स 2 का फ्रंट कैमरा फेसियल रिकग्निशन तकनीक से लैस है।
Xiaomi Mi MIX 2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Xiaomi Mi MIX 2 में 5.99 इंच का क्वाडएचडी (1440x2880 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर मौज़ूद है। यह चार एक्सिस वाले ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जो फेश्यिल रिकॉग्निशन के साथ आता है।
स्टोरेज बढ़ाई नहीं जा सकती। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।
Xiaomi Mi MIX 2 का डाइमेंशन 151.8x75.5x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम। बैटरी 3400 एमएएच की है। आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और अल्ट्रासॉनिक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे।