पिछले हफ्ते जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग से जानकारी मिली थी कि शाओमी के मी मिक्स 2 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन ताज़ा रिपोर्ट से पता चला है कि रैम व चिपसेट पर आधारित हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे। लीक हुई जानकारी से पता चला है कि एक वेरिएंट 4 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट से लैस होगा। दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) और 1,699 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) होगी।
गौर करने वाली बात है कि
मायड्राइवर्स डॉट कॉम पर लीक हुए स्पेसिफिकेशन पहले लीक हुई जानकारियों से मेल खाते हैं। ताज़ा जानकारी यह है कि शाओमी मी मैक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। वहीं, फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की उम्मीद है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में सोनी आईएमएक्स378 सेंसर वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। शाओमी मी मैक्स 2 को कंपनी द्वारा मई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
शाओमी मी मैक्स 2 के अलावा कंपनी जल्द मी 6 को भी लॉन्च करने वाली है।
जीएफएक्स बेंच पर लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, शाओमी मी 6 में 5.1 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का डिस्प्ले होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट होगा। इस डिवाइस में 4 जीबी या 6 जीबी रैम हो सकता है। इसके अलावा फोन में 64 जीबी या 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। कैमरे के तौर पर फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसमें मौज़ूद 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम रहेगा।