शाओमी मी 6 स्मार्टफोन अप्रैल में कभी भी आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप डिवाइस को बेंचमार्किंग वेबसाइट जीएफएक्स बेंच पर लिस्ट किया गया है। ख़ास बात है कि, बेंचमार्क लिस्टिंग से आने वाले डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। जीएफएक्स बेंच में इसे शाओमी सैगिट कहा गया है लेकिन चिपसेट से खुलासा होता है कि यह डिवाइस निश्चित तौर पर मी 6 होगा।
जीएफएक्स बेंच पर लीक हुए स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, मी 6 में 5.1 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का डिस्प्ले होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट होगा। इस डिवाइस में 4 जीबी या 6 जीबी रैम हो सकता है। इसके अलावा फोन में 64 जीबी या 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।
कैमरे के तौर पर फोन में 4के वीडियोय रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी 4के वीडियो क्षमता के साथ आता है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित मीयूआई पर चलता है।
इससे पहले एक ख़बर में कथित मी 6और मी 6 प्लस की कीमतों का
खुलासा हुआ था। आने वाला शाओमी मी 6 कथित तौर पर 4 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज, 4जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट में आएगा। इनकी कीमत क्रमशः 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये), 2,299 चीनी युआन (करीब 21,800 रुपये) और 2,699 चीनी युआन (करीब 25,600 रुपये) होगी। वहीं बड़े शाओमी मी 6 प्लस को 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट में क्रमशः 2,599 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपये), 2,999 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये) और 3,499 चीनी युआन (करीब 33,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा।
फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ड 4.0 टेक्नोलॉजी हो सकती है। इस स्मार्टफोन (मी 6 प्लस) में 4000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। एक बार फिर हम स्पष्ट कर दें कि अभी कंपनी द्वारा किसी भी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है।