Xiaomi Mi A3, Motorola One Action और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro: हमने आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर शाओमी मी ए3, मोटोरोला वन एक्शन और रियमली 5 प्रो की तुलना आपस में की है।

Xiaomi Mi A3, Motorola One Action और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

Xiaomi Mi A3, Motorola One Action और Realme 5 Pro में कौन बेहतर?

विज्ञापन
Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro: शाओमी मी ए3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी का यह लेटेस्ट Android One स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस है। सिक्योरिटी के लिए मी ए3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। शाओमी मी ए3 की मार्केट में सीधी भिड़ंत मोटोरोला वन एक्शन और रियलमी 5 प्रो से होगी। हमने आपकी सुविधा के लिए कागज़ी तौर पर मी ए3, मोटोरोला वन एक्शन और रियमली 5 प्रो की तुलना आपस में की है।  
 

Xiaomi Mi A3 बनाम Motorola One Action बनाम Realme 5 Pro की भारत में कीमत

भारत में मी ए3 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है। मी ए3 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- नॉट जस्ट ब्लू, मोर देन व्हाइट और काइंड ऑफ ग्रे। शाओमी मी ए3 को फ्लैश सेल के जरिए Amazon और Mi.com पर बेचा जा रहा है।


मोटोरोला वन एक्शन को भारत में 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन की बिक्री 30 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।


रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।
 

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro का डिस्प्ले

डुअल-सिम (नैनो) वाला मी ए3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें एक 6.08 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसे एंड्रॉयड 10 और एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलने की गारंटी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।

डुअल-सिम रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है।
 

Xiaomi Mi A3 बनाम Motorola One Action बनाम Realme 5 Pro का प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज

अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मी ए3 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। मोटोरोला वन एक्शन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। मोटोरोला वन एक्शन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
 

Xiaomi Mi A3 vs Motorola One Action vs Realme 5 Pro कैमरा

अब बात मी ए3 के कैमरा सेटअप की। फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं, अपर्चर एफ/1.79 वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और डेप्थ सेंसिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। वाटरड्रॉप नॉच में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

मोटोरोला वन एक्शन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप थोड़ा अलग है। यह एक्शन शॉट्स कैपचर करने के लिए बना है। कंपनी ने इनहांस्ड वीडियो स्टेबलाइज़ेशन दिया है। रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में लैंडस्केप शॉट कैपचर करने में सक्षम है। मोटो वन एक्शन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।

रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी इस फोन का हिस्सा है। फ्रंट पैनल पर रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
 

Xiaomi Mi A3 बनाम Motorola One Action बनाम Realme 5 Pro की बैटरी क्षमता

मी ए3 में जान फूंकने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है लेकिन कंपनी ने रिटेल बॉक्स में 10 वॉट का चार्जर दिया है। मोटोरोला ने इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी 5 प्रो में 4035 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक को सपोर्ट करती है। रिटेल बॉक्स में 20 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है।

अब बात डाइमेंशन की। मी ए3 की लंबाई-चौड़ाई 153.48x71.85x8.475 मिलीमीटर और वज़न 173.8 ग्राम है। मोटोरोला वन एक्शन का डाइमेंशन 160.1x71.2x9.15 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम। रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157x74.2x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 184 ग्राम।

रियलमी 5 प्रो बनाम मोटोरोला वन एक्शन बनाम शाओमी मी ए3

  रियलमी 5 प्रो मोटोरोला वन एक्शन शाओमी मी ए3
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.306.306.08
रिज़ॉल्यूशन1080x2340 पिक्सल1080x2520 पिक्सल720x1560 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो19.5:921:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712सैमसंग एक्सिनोस 9609क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी128 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256512256
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉटहां--
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.24)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.25-micron) + 16-मेगापिक्सल (f/2.2, 2.0-micron) + 5-मेगापिक्सल48-मेगापिक्सल (f/1.79, 1.6-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल
रियर ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसहांहां
रियर फ्लैशहांहांहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0)12-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.25-micron)32-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.6-micron)
पॉप-अप कैमरानहीं--
फ्रंट ऑटोफोकसनहीं--
फ्रंट फ्लैशनहीं--
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6.0--
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी ओटीजीहां--
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां--
एनएफसी-हां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट--हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां-
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहांहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग वाली POCO X7 सीरीज का ग्लोबल प्राइस लीक! लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  2. डेली 2GB डाटा मिलेगा 56 दिनों तक, Jio, Airtel और VI के 629 रुपये वाले प्लान में गजब फायदे
  3. 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Redmi Note 13 5G, जानें पूरी डील
  4. IIT Kanpur ने जारी की Rs 2.16 लाख तक सैलेरी वाली कई जॉब वैकेंसी, 31 जनवरी है आखिरी डेट! ऐसे अप्लाई करें ऑनलाइन
  5. 2025 की शुरुआत में दिखेगी 'ग्रहों की परेड'! नोट कर लें समय और तारीख
  6. Hyundai ने शुरू की क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  7. बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका! मौसम विज्ञानियों ने किया अलर्ट
  8. 4K वीडियो, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ LG ने नए प्रोजेक्टर किए पेश, जानें खास फीचर्स
  9. Apple की चिप को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में ये 2 कंपनियां, लाएंगी पावरफुल प्रोसेसर!
  10. 6100mAh बैटरी, 50MP RYYB कैमरा के साथ Huawei Enjoy 70X हुआ लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »