शाओमी मी 6 स्मार्टफोन लगभग चार महीने पुराना है। अब हमारी नज़र कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर होनी चाहिए। नामांकरण के पुराने तरीके पर ध्यान रखा जाए तो शाओमी मी 6 के अपग्रेड को शाओमी मी 7 के नाम से जाना जाएगा। अब इस स्मार्टफोन के बारे में सीधे चीन से जानकारियां आई हैं। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Xiaomi Mi 7 में क्वालकॉम के अगले जेनरेशन का चिपसेट होगा और इसका डिस्प्ले भी अब तक के सभी फ्लैगशिप से बड़ा होगा। इसके साथ हैंडसेट के लॉन्च की तारीख को लेकर भी जानकारी दी गई है।
कथित Xiaomi Mi 7 को 2018 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी एक
वीबो टिप्सटर ने दी। दावा भरोसेमंद लगता है, क्योंकि
शाओमी मी 6 को इस साल अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया गया था। शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन वाले होते हैं। हम ऐसी ही उम्मीद शाओमी मी 7 से भी कर सकते हैं। वीबो पोस्ट में कहा गया है कि यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ आएगा। मई महीने में पता चला था कि स्नैपड्रैगन 845 पर काम चल रहा है और इसे 7एनएम प्रोसेस पर बनाए जाने की उम्मीद है।
इसके अतिरिक्त वीबो पोस्ट से यह भी पता चला कि शाओमी मी 7 का डिस्प्ले पुराने वेरिएंट की तुलना में ज़्यादा बड़ा होगा। संभावना है कि यह सैमसंग द्वारा निर्मित 6 इंच के फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आए। याद रहे कि शाओमी मी 6 में 5.15 इंच का फुल-एचडी एलसीडी स्क्रीन है। अब तक हमें इस हैंडसेट के बारे में यही जानकारियां मिली हैं। वैसे, हम आपको इन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं करने का सुझाव देंगे।
यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि शाओमी अगले फ्लैगशिप के लिए
शाओमी मी मिक्स वाली रणनीति अपनाती है और कम बेज़ल वाले डिस्प्ले को फोन का हिस्सा बनाती है।
अभी शाओमी अपने मी मिक्स 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे
11 सितंबर को पेश किया जाएगा। शाओमी मी मिक्स 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की ख़बरें हैं। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और एक 6.4 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल्स) डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कैमरे की बात करें तो, फोन में एक 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी हो सकती है। एक पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मी मिक्स 2 में 3डी फेशियल रिकग्निशन हो सकता है जो हैंडसेट की सबसे अहम ख़ासियत भी होगी।