नामी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी अपने Xiaomi Mi 5 हैंडसेट के नए वेरिएंट Xiaomi Mi 5X को बुधवार को घरेलू मार्केट में
लॉन्च करेगी। इसके साथ कंपनी मीयूआई 9 से भी पर्दा उठाएगी। बता दें कि यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित कंपनी का लेटेस्ट कस्टम रॉम है। कंपनी लंबे समय से शाओमी मी 5एक्स के लॉन्च को लेकर टीज़र जारी करती रही है। मी 5एक्स की पहली सेल के लिए पहले 24 घंटे में 200,000 से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन से संकेत मिलते हैं कि ग्राहकों की रूचि शाओमी मी 5एक्स में बहुत ज़्यादा है।
हाल ही में कंपनी ने शाओमी मी 5एक्स का
वीडियो टीज़र जारी किया था। वीडियो में Xiaomi के इस हैंडसेट को हर तरफ से दिखाया गया है। कंपनी ने खासकर इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप पर ज़ोर दिया है।
डुअल रियर कैमरे के अलावा वीडियो में शाओमी के इस फोन के अलग-अलग कलर वेरिएंट की भी झलक मिलती है। यह ब्लैक, पिंक और गोल्ड रंग में आएगा। इसके अलावा हैंडसेट का डुअल रियर कैमरा सेटअप आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 की तरह ही है। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर को हैंडसेट के पिछले हिस्से पर मध्य में जगह मिली है।
Xiaomi Mi 5X के स्पेसिफिकेशन और कीमत
शाओमी मी 5एक्स में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप, एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फफोन शाओमी के लेटेस्ट कस्टम एंड्रॉयड रॉम मीयूआई 9 पर चलेगा। मी 5एक्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होने का खुलासा हुआ है। इस स्मार्टफोन में एक ऑप्टिकल ज़ूम फ़ीचर के अलावा डुअल-टोन एलईडी फ्लैश दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड और रोज़ गोल्ड (पिंक) तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। अभी कीमत की बात करें तो फोन के 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ है। शाओमी मी 5एस की शुरुआती कीमत भी इतनी ही है। डिज़ाइन की बात करें तो, शाओमी मी 5एक्स का डिज़ाइन आईफोन 7 प्लस से बहुत ज़्यादा प्रेरित लगता है। फोन में डुअल रियर कैमरा और एंटीना बैंड की जगह, आईफोन 7 प्लस की तरह ही है। फोन में दांये किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं जबकि आगे की तरफ़ कैपेसिटिव नेविगेशन बटन दिए गए हैं।