• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • शाओमी एमआई 5 में है सेरेमिक बॉडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर: जानें टॉप 5 फीचर

शाओमी एमआई 5 में है सेरेमिक बॉडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर: जानें टॉप 5 फीचर

शाओमी ने बुधवार को चीन के बीजिंग में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई5 लॉन्च कर दिया। जानें शाओमी एमआई5 के टॉप-5 फीचर।

शाओमी एमआई 5 में है सेरेमिक बॉडी, फिंगरप्रिंट स्कैनर: जानें टॉप 5 फीचर
विज्ञापन
शाओमी ने बुधवार को चीन के बीजिंग में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 लॉन्च कर दिया। चीनी कंपनी ने बर्सिलोना में चल रहे ट्रेड शो एमडब्ल्यूसी में भी शाओमी एमआई 5 को आधिकारिक तौर पर पहली बार ग्लोबली लॉन्च किया।

शाओमी एमआई 4 के लॉन्च होने के तकरीबन दो साल बाद कंपनी ने एमआई 5 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि 2014 में लॉन्च हुए एमआई 4 लगभग 4 मिलियन यूनिट के साथ बेस्ट सेलर स्मार्टफोन रहा है। कंपनी ने एमआई 5 को जबरदस्त कामयाबी दिलाने के इरादे से नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई नए फीचर के साथ सुधार भी किये हैं। जानें शाओमी एमआई 5 के टॉप-5 फीचर।

3डी सेरेमिक बॉडी
शाओमी ने लॉन्च इवेंट में जोर देकर कहा कि कंपनी अपने नए हैंडसेट एमआई 5 को लेकर नया प्रयोग करना चाहती थी इसीलिए इसका रियर बैक 3डी सेरेमिक है। कंपनी का दावा है कि एमआई 5 के टॉप मॉडल में प्रयोग हुआ सेरेमिक मटेरियल प्लेट बनाने में प्रयोग होने वाले सेरेमिक की तरह नहीं है बल्कि यह उच्च क्वालिटी वाला नैनो-सेरेमिक ज़िरकोनिया सेरेमिक है। सेरेमिक बॉडी होने की वजह से हैंडसेट का टेक्सचर मार्बल की तरह दिखता है।

गौर करने वाली बात है कि एमआई 5 को तीन अलग-अलग वेरिएंट स्टैंडर्ड, हाई और एक्सक्लूसिव एडिशन में लॉन्च किया गया है। सिर्फ टॉप मॉडल में ही 3डी सेरेमिक मॉडल का प्रयोग किया गया है जबकि बाकी दोनों मॉडल में ग्लास बैक पैनल ही है।


फिंगरप्रिंट स्कैनर
पिछले साल लॉन्च होने वाली डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर सबसे खास फीचर रहा है। हालांकि, शाओमी ने अपने डिवाइस में इस फीचर को देने में देरी की है। चीनी कंपनी ने पहली बार ही अपने स्मार्टफोन में फिजिकल होम बटन और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

क्विक चार्ज 3.0
एमआई 5 में कंपनी ने क्विक चार्ज 3.0 तकनीक दी है जबकि एमआई 4 में क्विक चार्ज 2.0 तकनीक थी। कंपनी ने एमआई 4 में एक्सीलरेट चार्जिंग से चार्जिंग टाइम के 75 प्रतिशत तक कम होने की बात कही थी जबकि एमआई 5 को लेकर कंपनी ने 20 प्रतिशत तक तेज चार्जिंग का दावा किया है।
 

कंपनी के मुताबिक क्विक चार्ज 3.0 से लैस एमआई 5 को 5 मिनट में चार्ज कर 2.5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि एक घंटे में यह 80-90 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। शाओमी ने एमआई5 में टाइप-सी यूएसबी दी है।  

कैमरा सेंसर
शाओमी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले भी एमआई 5 के कई सैंपल शॉट जारी किये थे। फोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा में भी 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्ला, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरा में एफ/2.0 अपर्चर है।

शाओमी का कहना है कि एमआई 5 कंपनी के पहले कैमरा फीचर डीटीआई (डीप ट्रेंक आईसोलेशन) तकनीक से लैस है। फोन में स्नैपड्रेगर 820 प्रोसेसर है जिससे एमआई5 में क्वालकॉम स्पेक्ट्रा इमेज प्रोसेसर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
 

टॉप प्रोसेसर
सीईएस 2016 में जब क्वालकॉम ने एलई मैक्स प्रो में सबसे पहले स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने का खुलासा किया था, तब शाओमी पहली कंपनी थी जिसने एमआई5 में स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होने की पुष्टि की थी। शाओमी ने निश्चित रूप से एमआई 5 को सबसे पहले स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सबका ध्यान खींच लिया है। एमआई 5 एक मार्च से चीन में मिलना शुरू हो जाएगा।

एमडब्ल्यूसी 2016 में लॉन्च हुए दूसरे हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी एस7, एस7 एज और एलजी जी5 में भी स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में इस बात की जानकारी भी दी थी कि स्नैपड्रैगन 820 किस तरह स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर से 100 प्रतिशत तक तेजी से काम करता है। एमआई5 यूएफएस (यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज) 2.0 से लैस है जिससे यह फंक्शन को 87 प्रतिशत तक तेजी से पढ़ और लिख सकता है।
 

एमआई 5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, हाई वेरिएंट में 3 जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 21 हजार रुपये (1,999 चीनी युआन), हाई वेरिएंट की कीमत करीब 24 हजार रुपये (2,299 चीनी युआन) जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत लगभग 28 हजार रुपये (2,699 चीनी युआन) रखी गई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Nord CE 3 पर डिस्काउंट की पेशकश, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. Vu Cinema TV 2024 Edition भारत में 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Coolie Teaser : रजनीकांत की 171वीं फ‍िल्‍म ‘कुली’ का टीजर आउट, सोशल मीडिया पर ‘धूम’
  4. Pink Moon 2024 : क्‍या आज पूर्णिमा पर चांद गुलाबी नजर आएगा? यह क्‍यों है सुपरमून? जानें
  5. Samsung ने ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लॉन्च किया Galaxy C55
  6. Aliens : पृथ्‍वी तक कैसे पहुंचेंगे एलियंस? नई स्‍टडी ने खोला राज़!
  7. Xiaomi ने रोबोट वैक्यूम S10, हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर, Redmi Pad SE और Redmi Buds 5A किए लॉन्च
  8. Redmi Pad SE टैबलेट, 8GB RAM और 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. Lava ProWatch Zn स्मार्टवॉच भारत में हार्ट रेट मॉनिटर सपोर्ट के साथ Rs 2,599 में लॉन्च
  10. WhatsApp में मिलेगा नया फेवरेट टैब, स्पीड डायल में जोड़ पाएंगे कॉन्टैक्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »