पुराने दावों से ठीक उलट नई
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी 5 का अपग्रेडेड वेरिएंट मी 5एस में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा। याद रहे कि शाओमी मी 5 स्मार्टफोन 5.15 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है।
पिछले महीने लीक हुई जानकारियों से पता चला था कि इस हैंडसेट को साल को दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 6 जीबी का रैम होगा।
बाकी सारे फ़ीचर जो
पिछले महीने लीक हुए थे। नई रिपोर्ट में से उनकी पुष्टि हुई है। दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में फोर्स टच स्क्रीन होगा जो ऐप्पल के 3डी टच जैसा काम करेगा। शाओमी मी 5एस के अन्य कथित स्पेसफिकेशन में क्वालकॉम के अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं।
शाओमी मी 5एस के साथ कंपनी द्वारा मी नोट स्मार्टफोन के सेकेंड जेनरेशन डिवाइस पर काम किए जाने की भी जानकारी मिली है।
पुरानी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि मी नोट 2 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।
चीन के एक वीबो टिप्सटर ने दावा किया है कि शाओमी मी नोट 2 के 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) होगी। टॉप एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) होगी।
अब तक लीक हुई जानकारियों से पता चलता है कि मी नोट 2 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, 4000 एमएएच की बैटरी, फास्ट चार्ज़िंग सपोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3डी टच डिस्प्ले होंगे।
याद रहे कि शाओमी ने पिछले हफ्ते ही भारत में अपने 6.44 इंच डिस्प्ले वाले मी मैक्स स्मार्टफोन को
लॉन्च किया था।
शाओमी मी मैक्स 14,999 रुपये में मिलेगा। इसकी पहली फ्लैश सेल 6 जुलाई को मी डॉट कॉम पर आयोजित होगी।