टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी लगातार सुर्खियों में बने रहने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेती है।
शाओमी गुरुवार को अपने एमआई बाइक से पर्दा उठाएगी। इस बीच कंपनी के दो हैंडसेट शाओमी एमआई 5एस और शाओमी एमआई नोट 2 के बारे में जानकारियां सामने आई हैं।
सबसे पहले बात शाओमी एमआई 5एस की। कंपनी ने
शाओमी एमआई 5 को कुछ ही महीने पहले रिलीज किया था। पता चला है कि कंपनी ने इसके अगले वेरिेएंट पर काम करना शुरू भी कर दिया है। चीन की एक वेबसाइट एमआई ड्राइवर्स के मुताबिक इसे एमआई 5एस के नाम से जाना जाएगा और इसे साल के दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नाम से साफ है कि नए हैंडसेट में एमआई 5 की तुलना में कोई क्रांतिकारी बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन इसमें कुछ नया होगा। इसमें प्रेशर-सेंसेटिव डिस्प्ले है। यह कुछ हद तक ऐप्पल के 3डी टच की तरह काम करेगा। दावा किया गया है कि एमआई 5एस में क्वालकॉम के अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके रियर हिस्से पर डुअल-कैमरा सेटअप होगा। इसमें 6 जीबी रैम होने की संभावना है, कम से कम टॉप वेरिएंट में। बाकी सबकुछ एमआई 5 जैसा होगा, डिज़ाइन भी। इसका मतलब है कि एमआई 5एस में 5.15 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन का टचस्क्रीन होगा।
एमआई 5एस मात्र एक हैंडसेट नहीं है जिसपर शाओमी काम कर रही है। इसके अलावा साल 2015 में लॉन्च किए गए
एमआई नोट फैबलेट के नए वेरिएंट को भी लाने की तैयारी है।
इससे पहले शाओमी एमआई नोट 2 की
कीमत और डिस्प्ले को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस हैंडसेट को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा।
दावा किया गया है कि इस हैंडसेट के दो नहीं तीन हार्डवेयर वेरिएंट होंगे। स्टेंडर्ड मॉडल में सिंगल प्राइमरी कैमरा और आम क्विक चार्ज़ फंक्शन होगा। दूसरा वर्ज़न डुअल कैमरा सेटअप और सुपर क्विक चार्ज़िंग फ़ीचर के साथ आएगा। और आखिरी वर्ज़न में सैमसंग के एज लाइनअप की तरह कर्व्ड डिस्प्ले होगा।
इसके अलावा कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। एक बात साफ कर दें कि ये सिर्फ दावे हैं। इन पर पूरी तरह से विश्वास करना गलत होगा।